बिना इंटरनेट के कैसे करें गूगल मैप का इस्तेमाल!

By Agrahi
|

गूगल मैप एक ऐसी एप है जिसका आज सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। इसकी जरुरत किसी को कभी पढ़ सकती है। लेकिन इसके लिए फोन में इंटरनेट होना चाहिए। लेकिन अब ऐसा जरुरी नहीं। बिना इंटरनेट के भी आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैसे? आइए हम आपको बताते हैं।

टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!टेक हैबिट जो बचा सकती हैं आपका पैसा..!

दरअसल गूगल मैप सर्विस में एक फीचर है। जिसकी मदद से आप फोन में किसी भी जगह का मैप सेव कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आपको उस जगह के मैप की जरुरत हो तो इंटरनेट पर निर्भर नहीं होना पढ़ेगा।

ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!

चलिए अब देखते हैं कि इस फीचर का प्रयोग कैसे किया जाता है-

गूगल अकाउंट ओपन करें

गूगल अकाउंट ओपन करें

सबसे पहले फोन में गूगल एकाउंट को ओपेन करें और उसमें साइन इन करें।

 

गूगल सर्च

गूगल सर्च

इसके बाद गूगल सर्च में जाकर "OK Maps" लिखें और सर्च करें!

गूगल मैप एप्लीकेशन

गूगल मैप एप्लीकेशन

सर्च करने के बाद आपके सामने ऊपर की गूगल मैप एप्लीकेशन इंसस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा। अगर आपके फोन में एप पहले से इंसस्टॉल हैं तो उसे अपडेट कर लें।

एप ओपन करें
 

एप ओपन करें

एप को ओपेन करें और उसके मीनू बार में जाकर > Your places पर क्लिक करें यहां पर आप मैप को जूम इन और जूम आउट भी कर सकते हैं यहां तक मैप में कोई भी एरिया सेलेक्ट कर सकते हैं।

मैप सेव कर लें

मैप सेव कर लें

मैप में एरिया एलेक्ट करने के बाद उसे सेव कर लें सेव करते समय एरिया का नाम लिखना मत भूलें।

ऑफलाइन मैप

ऑफलाइन मैप

इस तरह से आप पूरे शहर का मैप अपने फोन में सेव कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफलाइन मैप प्रयोग कर सकते हैं।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

इन 10 तरीकों से खराब कर रहे हैं आप अपने गैजेट्सइन 10 तरीकों से खराब कर रहे हैं आप अपने गैजेट्स

क्या आपकी रात भी ऐसे गुजरती है..!क्या आपकी रात भी ऐसे गुजरती है..!

नौकरी चाहिए तो ऐसे ढूंढे..!नौकरी चाहिए तो ऐसे ढूंढे..!

ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ें हिंदी गिजबॉट और लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google map is one the most important apps these days. But do you know we can use this app without internet too. this is how you can use google map without internet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X