Wi-fi स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये पांच आसान तरीके

|

आजकल दुनिया तेजी से तकनीकी दुनिया में बदलती जा रही है। भारत में भी इसका प्रभाव काफी तेजी से पड़ रहा है। देश और दुनिया दिन-प्रतिदिन पहले से ज्यादा डिजिटल बनते जा रहे हैं। दुनिया को इस क्रद डिजिटल बनाने का सबसे बड़ा श्रेय इंटरनेट को जाता है। इंटरनेट ने दुनिया की सूरत ही बदल दी है। देश-दुनिया के तमाम लोगों को इंटरनेट से काफी सुविधा मिली है। इंटरनेट ने लोगों को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया है।

Wi-fi स्पीड को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये पांच आसान तरीके

वाई-फाई की स्पीड कैसे बढ़ाएं

आम लोग हो या खास लोग सभी को इंटरनेट की जरूरत पड़ने लगी है। लिहाजा ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में इंटरनेट एक्सेस की व्यवस्था लगाने लगे हैं। यूजर्स अपने घरों में वाईफाई लगाकर इंटरनेट की व्यवस्था को पूरी तरह से दुरुस्त करते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता कि घर में लगा हुआ वाईफाई ठीक से काम नहीं करता। इसकी वजह से इंटरनेट स्पीड कम आती है और आप काम नहीं कर पाते हैं। यह एक जटिल समस्या है, जो आजकल बहुत सारे यूजर्स को परेशान करती है। हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके इंटरनेट की स्पीड काफी अच्छी आएगी।

1. राउटर को सही जगह पर रखें

वाई-फाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए राउटर को सही जगह पर रखना जरूरी होता है। राउटर के सही प्लेसमेंट से वाई-फाई स्पीड ठीक आती है। वाईफाई सिग्नल अोमनी डायरेक्शनल पर काम करता है, इसलिए अगर आप राउटर को घर के बीच में रखेंगे तो अच्छा होगा। राउटर को अपने आई लेवल के बराबर या उससे ऊपर रखने की कोशिश करें। इससे वाई-फाई सिग्नल घर के कोने-कोने तक अच्छी स्पीड के साथ पहुंच जाएंगे।

स्लो है इंटरनेट स्पीड, इस तकनीक से पकड़े Wi-Fi चोरस्लो है इंटरनेट स्पीड, इस तकनीक से पकड़े Wi-Fi चोर

2. रिपीटर का प्रयोग करें

वाई-फाई की रेंज को रिपीटर के जरिए भी बढ़ाया जा सकता है। रिपीटर आपके राउटर से सिग्रल लेकर उसकी कवरेज क्षेत्र को बड़ा करता है। WPS के जरिए आसानी से रिपीटर के साथ कनेक्शन बन सकता है। इसके लिए आपको राउटर के WPS को इनेबल करके रिपीटर के WPS बटन को प्रेस करना होगा। इसके बाद से वह अपने-अाप कनेक्ट हो जाएगा।

3. गेस्ट नेटवर्क सेट करें

ऐसा बहुत बार होता है कि घर में काफी मेहमान आ जाते हैं और वाईफाई का पासवर्ड पूछने लगते हैं। जिसके बाद आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में आप अपने राउटर में एक गेस्ट नेटवर्क को सेट कर सकते हैं। राउटर के एडमिन सेटिंग पर आपको वायरलैस टैब मिलेगा। वहां पर आपको गेस्ट नेटवर्क चालू करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें:- 10 तरीके जिनसे आप घर पर वाई-फाई को सुपर फास्‍ट कर सकते हैंयह भी पढ़ें:- 10 तरीके जिनसे आप घर पर वाई-फाई को सुपर फास्‍ट कर सकते हैं

इस गेस्ट नेटवर्क को आप कोई नाम देकर पासवर्ड लगा सकते हैं। जिसके बाद अगर कोई मेहमान आपसे वाईफाई पासवर्ड पूछे तो आप उसे गेस्ट नेटवर्क का पासवर्ड दे सकते हैं। इसमें आप राउटर से कनेक्ट होने वाले डिवाइसों की संख्या भी सेट कर सकते हैं। यानि उसपर लिमिटेशन लगा सकते हैं। अगर किसी डिवाइस पर ज्यादा इंटरनेट डेटा की खपत होती है, तो आप उसे रिमूव या ब्लॉक भी कर सकते हैं।

4. यूएसबी पोर्ट चेक करें

अपने राउटर के पोर्ट में यूएसबी पोर्ट को चेक करें। अगर उसमें यूएसबी पोर्ट दिख रहा है तो आपका राउटर वाई-फाई सिग्नल बॉडकास्ट करने के अलावा भी कई काम कर सकता है। इसमें आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव और प्रिंटर भी कनेक्ट कर सकते हैं।

5. पासवर्ड को बदलते रहें

अपने वाई-फाई का पासवर्ड आपको हमेशा बदलते रहना चाहिए। ऐसा कई बार होता है कि आप महीनों तक अपने वाई-फाई पासवर्ड को बदलते नहीं है। इस बीच किसी दोस्त या पड़ोसी को आपने पासवर्ड बता दिया तो वो इसका यूज़ महीनों तक करते रहते हैं। इसकी वजह से आपके घर में इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है। लिहाजा अपने वाई-फाई पासवर्ड को लगातार बदलते रहना चाहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
At times, WiFi in the house does not work properly. Because of this, internet speed is low and you are unable to work. This is a complex problem, which disturbs many users nowadays. We will tell you some tips in this article that will speed up your internet speed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X