घर में ही एसेंबल करें 30,000 रुपए के अंदर पीसी

|

एक समय था जब ज्‍यादातर लोग पीसी एसेंबल कराते थे लेकिन जैसे जैसे लैपटॉप की कीमत कम होती गई और इसके साथ पीसी के दामों में भी कमी होने लगी लोगों ने पीसी एसेंबल कराना कम कर दिया लेकिन अगर आप अपने पीसी में फास्‍ट परफार्मेंस चाहते हैं तो इसके लिए हर पार्ट को अलग से लगाना ही बेहतर होगा क्‍योंकि जो कंपनी मदरबोड बनाती है जरूरी नहीं उसकी हार्ड डिस्‍क या फिर सीडी ड्राइव भी अच्‍छी हो। पीसी को एसेंबल करना ज्‍यादा बड़ी बात नहीं है लेकिन आप अपने पीसी में कौन सा सामान लगा रहे हैं इस बात पर खास ध्‍यान देना चाहिए। आज हम आपको 30,000 रुपए के अंदर पीसी एसेंबल करने का तरीका बताएंगे। ताकि आप कम कीमत में अपने पीसी को एसेंबल कर सकें।

Intel Core i3 3220

Intel Core i3 3220

शुरुआत करते हैं पीसी के सबसे महत्‍वपूर्ण भाग प्रोसेसर से वैसे तो मार्केट में कोर आई 5 प्रोसेसर भी मौजूद है लेकिन साधारण तौर पर कोर आई 3-3200 प्रोसेसर काफी है जिसमें 3.3 गीगाहर्ट ड्युल आईवी ब्रिज प्रोसेसर लगा हुआ है। पीसी मार्केट में कोर आई 3-3200 प्रोसेसर की कीमत लगभग 7,000 रुपए के करीब होगी।
कीमत- 7,000

Motherboard

Motherboard

इंटल बी 75 चिपसेट पर बेस्‍ड मदरबोर्ड आईब्रिज प्रोसेसर कि लिए सबसे अच्‍छा कॉबीनेशन होगा इसमें 3.0 यूएसबी ड्राइव और साटा 6 जीबी हार्ड डिस्‍क ऑप्‍शन दिया गया है जिसस भविष्‍य में आप कई दूसरी चीजे जोड़ सकते हैं।
कीमत- 3,700 रुपए

 4GB Transcend RAM

4GB Transcend RAM

1333 मेगाहर्ट पॉवर वाली 2 जीबी रैम दो रैम आपके पीसी के लिए काफी होंगी।
कीमत- 1,800

Seagate 500GB hard disk

Seagate 500GB hard disk

वैसे तो कई कंपनियों की हार्ड डिस्‍क मार्केट में उपलब्‍ध है लेकिन सीगेट की 500 जीबी हार्डडिस्‍क 3,000 रुपए में आपको आसानी से मिल जाएगी।

LG optical drive

LG optical drive

डीवीडी और सीडी के लिए एलजी की हार्ड ड्राइव सबसे ज्‍यादा प्रयोग की जाती है ये आपको 950 रुपए किसी भी पीसी शॉप में मिल जाएगी।
कीमत-950 रुपए

 cooling fan

cooling fan

पीसी को हीट से बचाने के लिए उसमें फैन की काफी जरूरत पड़ती है इसके लिए मार्कट में कई कूलिंग फैन मिलने है जिसमें से आप अच्‍छी क्‍वालिटी का कूलिंग फैन खरीद सकते हैं। 

 Pc cabinet

Pc cabinet

बिना कैबिनेट के पीसी कैसे एसेंबल कर सकते हैं इसके लिए मार्केट में ढेर सारे कैबिनेट उपलब्‍ध हैं जिनकी कीमत 1500 से शुरु हो जाती है। कैबिनेट कोई भी ले बस उसमें इस बात का ध्‍यान रखें की कितने यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

इंटल कोर आई3 3220
शुरुआत करते हैं पीसी के सबसे महत्‍वपूर्ण भाग प्रोसेसर से वैसे तो मार्केट में कोर आई 5 प्रोसेसर भी मौजूद है लेकिन साधारण तौर पर कोर आई 3-3200

प्रोसेसर
काफी है जिसमें 3.3 गीगाहर्ट ड्युल आईवी ब्रिज प्रोसेसर लगा हुआ है। पीसी मार्केट में कोर आई 3-3200 प्रोसेसर की कीमत लगभग 7,000 रुपए के करीब होगी।
कीमत- 7,000

मदरबोर्ड
इंटल बी 75 चिपसेट पर बेस्‍ड मदरबोर्ड आईब्रिज प्रोसेसर कि लिए सबसे अच्‍छा कॉबीनेशन होगा इसमें 3.0 यूएसबी ड्राइव और साटा 6 जीबी हार्ड डिस्‍क ऑप्‍शन दिया गया है जिसस भविष्‍य में आप कई दूसरी चीजे जोड़ सकते हैं।

कीमत- 3,700 रुपए

4जीबी ट्रांससेंड रैम
1333 मेगाहर्ट पॉवर वाली 2 जीबी रैम दो रैम आपके पीसी के लिए काफी होंगी।
कीमत- 1,800

सीगेट 500 जीबी हार्ड डिस्‍क
वैसे तो कई कंपनियों की हार्ड डिस्‍क मार्केट में उपलब्‍ध है लेकिन सीगेट की 500 जीबी हार्डडिस्‍क 3,000 रुपए में आपको आसानी से मिल जाएगी।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X