फास्‍ट ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का तरीका

By Super
|

कहीं टूर पर जाना हो या परिवार के साथ फुरसत के कुछ लम्हे बिताने के लिए छुट्टी पर। दोनों कामों के लिए रेल टिकट का आरक्षण करवाना जरूरी हो जाता है। रेल टिकट लेने के लिए खिड़की के अलावा भी आईआरसीटीसी वेबसाइट से ऑनलाइन आरक्षण का तरीका उपलब्ध है। पर यह भी इतना सरल नहीं जितना कि बताया जाता है।

पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके

इस वेबसाइट पर पहले आपको नियम व कानूनों के बारे में जानकारी दी जाती है। इस परेशानी भरे समय में आपको याद आती है काश! कोई होता जो हमारी मदद कर सकता। तो चलिए हम आपकी मदद किए देते हैं।

इन 9 तरीकों से ऑनलाइन आईआरसीटीसी में आसानी से टिकट बुक की जा सकती है

पहले से ही यात्रा की योजना बनाएं

पहले से ही यात्रा की योजना बनाएं

आप यात्रा की योजना पहले से बनाकर एडवांस बुकिंग करवाएं। इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना अधिक रहती है। फिलहाल एडवांस बुकिंग आप यात्रा दिनांक से 120 दिनों पूर्व करवा सकते है पर अभी भी कई ट्रेनों में बुकिंग 10 या 30 दिन पूर्व ही आरंभ होती है। अधिक जानकारी आपको ट्रेनमैन (Ticketdate) वेबसाइट पर मिल जाएगी। इससे आप किसी भी रेल में एडवांस बुकिंग आरंभ होने की तिथि की जानकारी ले सकते हैं। यदि आप इस मौके को गवां देते हैं तो अंत में रास्ता बचता है तत्काल टिकट का जिसके लिए आपको अधिक पैसे देने होते हैं। इसकी बुकिंग भी यात्रा से एक दिन पूर्व ही होती है।

वेटिंग टिकट हो जो पास

वेटिंग टिकट हो जो पास

वेटिंग टिकट मिलने पर आप ऐप ट्रेनमैन से टिकट के कंफर्म होने की संभावना जान सकते हैं। इसके लिए यह ऐप वेटलिस्ट टिकट की हिस्ट्री जानकर भविष्यवाणी करता है। यह इसकी आरंभिक और अंतिम स्टे्टस तथा दोनों स्ट्ेटस के बीच के दिनों के अंतर पर भी नजर रखता है फिर इसको आधार बनाकर प्रतिशत आंकड़ों में टिकट कंफर्म की संभावना देता है। इसके लिए आपको ऐप के पर्सेंटेज वाले नियम पर टैप करते ही भविष्यवाणी मिल जाएगीा। हरे रंग में दिखने वाली ट्रेनों में टिकट आरक्षित होने संभावना अधिक होती है और लाल वाले में कम। यह आपको अनेक और भी प्रमुख जानकारियां देता है।

स्टेशन का कोड, शेड्यूल तथा रूट की रखें जानकारीः

स्टेशन का कोड, शेड्यूल तथा रूट की रखें जानकारीः

सबसे पहले आप Indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाकर स्टेशन कोड, रेल सीट की उपलब्धता, शेड्यूल, किराया तथा रूट की जानकारी कर लें।

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए करें ऑटोफिल टूल का उपयोग

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए करें ऑटोफिल टूल का उपयोग

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए करें ऑटोफिल टूल का उपयोगः Magic Autofill बटन तत्काल टिकट बुकिंग को कंफर्म टिकट में बदलने की संभावना बढ़ा देता है। इसमें आपको पहले से ही यात्री की बुकिंग विवरण भरने की सुविधा दी गई है। फिर जैसे ही ही तत्काल टिकट बुकिंग खिड़की खुलती हैं, आपके एक टैप करते ही सारा विवरण ब्राउजर पेज पर अपने आप भर जाता है।

BookMyTrain से करवाएं कैश ऑन डिलीवरी:

BookMyTrain से करवाएं कैश ऑन डिलीवरी:

यदि आप ऑनलाइट पेमेंट नहीं कर सकते तो BookMyTrain से आप भारत के 200 से अधिक शहरों में कैश ऑन डिलीवरी करवा सकते हैं। यह ऐप आपको अधिकांश स्मार्ट मोबाइल में मिल जाएगा।

टिकट कंफर्म न होने पर रेल टिकट बदलेगा फ्लाइट टिकट में:

टिकट कंफर्म न होने पर रेल टिकट बदलेगा फ्लाइट टिकट में:

इसके लिए आईआरसीटीसी द्वारा कम दर वाले हवाई ऑपरेटरों से समझौता किया गया है। इसके अंतर्गत यात्रा की तारीख या उसके अगले दिन के लिए आप अपनी वेटिंग टिकट को एयरलाइन टिकट में बदल सकते हैं। पर यह सुविधा उन यात्रियों के लिए ही है जो यात्रा तिथि से कम से कम तीन दिन पहले टिकट बुक करवाते हैं।

Railyatri से लें रेल के समय की जानकारीः

Railyatri से लें रेल के समय की जानकारीः

Railyatri के मैप बेस्ड वाले लाइव ट्रेन स्‍टेट्स फीचर से आप जानकारी ले सकते हैं कि आपकी ट्रेन कब, कहां पर है। यह इस बात की भी जानकारी देता है कि आप रेल के रूट में कहां पर मोबाईल नेटवर्क से नहीं जुड़ सकते।

खाना के लिए Travel Khana है ना

खाना के लिए Travel Khana है ना

Travel Khana लगभग 2000 से अधिक देश के अधिकांश बड़े स्टेशनों पर रेलगाडि़यों में कैश ऑन डिलीवरी पर नाश्ता, दोपहर तथा रात का भोजन डिलीवर करता है।

मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं तो चलाएं मैप से काम

मोबाईल कनेक्टिविटी नहीं तो चलाएं मैप से काम

कई जगहों पर मोबाईल कनेक्टिविटी न होने पर मैप आपके बहुत काम आता है। जो यात्री बिना योजना के सफर करते हैं उन्हें मैप से समीप के स्टेशनों की जान मिलती रहती हैं।

 
Read more about:
English summary
If your are planing to go somewhere via Train so book your ticket online but before booking check out some easy tips in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X