लैपटॉप की बैटरी से हैं परेशान तो ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम

|

गूगल का उपयोग किया बिना आजकल के दौर में शायद कोई भी काम करना काफी मुश्किल है। आजकल ज्यादातर लोगों के सभी काम में गूगल काफी अहम भूमिका निभाता है।

गूगल क्रोम के जरिए आप बड़ी आसानी से किसी भी चीज की जानकारी दुनिया के किसी भी कोने से ले सकते हैं। आमतौर पर आजकल ऑफिस में डेस्क जॉब करने वाले ज्यादातर लोग अपने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम खोलकर ही बैठे रहते हैं।

लैपटॉप की बैटरी से हैं परेशान तो ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम

ऐसे में काफी जरूरी है कि आपका गूगल क्रोम तेजी से काम भी करे और आपके डेस्कटॉप या लेपटॉप की बेटरी भी ज्यादा खर्च ना हो।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

हम अपने इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप गूगल क्रोम को ज्यादा स्पीड से यूज कर सकते हैं और अपने सिस्टम की बेटरी भी सेव कर सकते हैं।

1. Stop Google Chrome from running in the background

1. Stop Google Chrome from running in the background

जब आप अपने कंप्यूटर के सभी गूगल टैबों और गूगल क्रोम ब्राउजर को बंद करते हैं, तब भी यह कम से कम आपके विनडो पीसी में चल रहा होता है। जिसकी वजह से आपके लैपटॉप की बेटरी पर फर्क पड़ता।

यह कंफर्म करने के लिए कि गूगल क्रोम आपके विनडे बैकग्राउंड में तो नहीं चल रहा, आप दाईं ओर स्थित सिस्टम ट्रे आइकन पर क्लिक करें और क्रोम आइकन देखें। उस आइकन पर राइट क्लिक करें।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि Google क्रोम पृष्ठभूमि में नहीं चलता है, नीचे दाईं ओर स्थित सिस्टम ट्रे आइकन पर क्लिक करें और क्रोम आइकन देखें। इस आइकन पर राइट-क्लिक करें और 'Google क्रोम रन इन बैकग्राउंड' को क्लिक करें। इसके बाद Exit पर क्लिक करें। अब जब भी आप सिस्टम बंद करेंगे तो गूगम क्रोम बैकग्राउंड में भी नहीं चलेगा।

2. Remove unwanted extensions and apps

2. Remove unwanted extensions and apps

अपने काम को आसान करने के लिए हम में से काफी लोग ऐप्स और एक्सटेंशन को अपने विंडो में इंस्टॉल करते हैं। उदाहरण के लिए स्क्रीनशॉट्स को कैप्चर करने के लिए प्लगइन शामिल करते हैं। ऑफलाइन कुछ विडियो या स्टफ्स देखने के लिए हम वेबपेज को सेफ करके रखते हैं। हालांकि कुछ वक्त बाद जब हमें इन चीजों की रोज जरूरत नहीं होती या ये ऐप्स ना भी चल रहे हो तब भी हम ये सब हमारे सीपीयू में जमा रहता है। जिसकी वजह से गूगल क्रोम यानी इंटरनेट को चलने में दिक्कत होती है और बैट्री भी कमजोर होती है।

ऐसे में अपने कंप्यूट में तेजी से गूगल क्रोम या इंटरनेट चलाने और सिस्टम की बेटरी सेव करने के लिए आप ऐसे सभी अनचाहे और बेकार ऐप्स और एक्सटेंशन को अनइंस्टॉल कर दें, जिससे आप आसानी से अपना काम कर पाएं।

3. Close unused tabs

3. Close unused tabs

हम अक्सर देखते हैं कि लोग पीसी में काम कुछ ही टैब पर करते हैं लेकिन वो कई टैबों को खोलकर रखते हैं। ऐसे में आपके विंडो पीसी पर फालतू का लोड पड़ता है और पूरा सिस्टम स्लो होता है। आप जिस टैब का यूज नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद कर दें। इससे आपका गूगल क्रोम बी तेज चलेगा और सिस्टम की बेटरी भी बचेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Even when you close all the tabs and close Google Chrome browser, it continues to run in the background, at least on a Windows PC. This majorly impacts the battery life of your laptop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X