एप्पल से अपना सारा डेटा लेने के लिए फॉलो करें ये 4 स्टेप्स

|

एप्पल फोन का इस्तेमाल कई लोग कर रहे हैं। एप्पल फोन में डाटा को सेव करने को लेकर यूजर्स को हमेशा से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एप्पल ने इसी परेशानी का हल निकाल लिया है। बता दें, अब एप्पल यूजर्स कंपनी से अपना सारा डाटा ले सकते हैं। साथ ही साथ अपने पूरे डाटा को डाउनलोड किया जा सकता है। एप्पल कंपनी ने बुधवार को यह सुविधा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है।

 
एप्पल से अपना सारा डेटा लेने के लिए फॉलो करें ये 4 स्टेप्स

हालांकि इस सुविधा को एप्पल ने जीडीपीआर इंपलीमेंटेशन के तहत अमेरिकी यूजर्स को यह सुविधा प्रदान की है। जिसके बाद बाकी यूजर्स को भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर आप डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका ऑपशन आप एप्पल वेबसाइट के प्राइवेसी पेज पर पा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- iPhone XR की आज शाम 6 बजे से बिक्री होगी शुरूयह भी पढ़ें:- iPhone XR की आज शाम 6 बजे से बिक्री होगी शुरू

वहां से आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इस जानकारी में आपकी खरीद, बुकमार्क,एप्पल डिवाइस से यूजर्स ने जो iCloud बुकमार्क किया और iTunes से की गई पर्चेज के बारें में भी पता चल जाएगा। सारी जानकारी पाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपनी एप्पल आईडी से साइन-इन करना होगा। चलिए बतातें हैं कि कैसे आप अपना सारा डाटा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें:-सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर को iPhone X इस्तेमाल करना पड़ा महंगायह भी पढ़ें:-सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर को iPhone X इस्तेमाल करना पड़ा महंगा

1. सबसे पहले यूजर्स को एप्पल के प्राइवेसी पोर्टल (privacy.apple.com) पर जाना होगा। वहां जाकर अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। अगर आपके पास टू-फेक्टर अथॉन्टिकेशन है तो आपको अपना सेट किया हुअा कोड डालने की जरूरत होगी।

2. उसके बाद आपको Obtain a copy of your data का ऑपशन मिलेगा, उसपर क्लिक करके आगे बढ़ें।

3. इसके बाद जिस चीजं का डाटा आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें। आप ऑल डाटा के ऑपशन को सलेक्ट करके भी पूरा डाटा पा सकते हैं।

4. उसके बाद आपके अकाउंड को वेरिफाई किया जाएगा। एप्पल द्वारा आपको नोटिफिकेशन दिया जाएगा। जिसमें स्पष्ट किया जाएगा कि आप अपना डाटा डाउनलोड कर सकते हैं या नहीं।

इन कुछ ही स्टेप्स से अपना एप्पल डिवाइस का डाटा डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि सभी यूजर्स के लिए सुविधा लागू होने पर ही इसका फायदा उठाया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
There are many people using Apple phones. In order to save data in Apple phones, users have to face difficulties always. Apple has solved this problem. Let's see how you can download all your data. You need to follow some steps for this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X