पिक्चर्स से वीडियो बनाने के लिए करें इन पांच एप्स का इस्तेमाल

By GizBot Bureau
|

इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया का क्रेज़ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। यूज़र्स हर प्लेटफार्म पर सक्रीय रहना चाह रहे हैं।इतने नए प्लेटफार्म आ गए हैं कि हर जगह सबका रहना संभव तो नहीं है लेकिन कुछ ज्यादा स्पेशल सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं, जिनका अलग ही क्रेज़ है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अक्सर यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। कुछ यूजर्स तो ऐसे हैं जो अपनी रोज की एक्टिविटी को भी यहां शेयर करते रहते हैं।

 
पिक्चर्स से वीडियो बनाने के लिए करें इन पांच एप्स का इस्तेमाल

बतौर यूजर्स आप भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी फोटो और वीडियो साझा करते होंगे। हर इंसान कुछ नया और शानदार फोटो-वीडियो यहां शेयर करना चाहता है। जैसे आप कोई वीडियो देख रहे हैं और कोई सीन पसंद आ गया तो आपने फटाफट से स्क्रीनशॉट लिया और फोटो शेयर कर दिया, लेकिन इन्हीं फोटो से वीडियो बनाने में यूजर्स को बड़ी मशक्त करनी पड़ती है।

हालांकि यह उतना मुश्किल नहीं है जितना हमें लगता है। तमाम ऐसे एप्स आ गए हैं जिनकी मदद से हम फोटो को शानदार म्यूजिक के साथ वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। फोटो के अपेक्षा वीडियो हमेशा से हमारे दिमाग पर गहरा इम्पैक्ट छोड़ती है। फोटो और वीडियो दोनों में से वीडियो जल्दी जहन में उतर जाता है। यहां हम आपको 7 एंड्रॉयड एप बताते हैं जिसकी मदद से आप आसानी से शानदार म्यूजिक के साथ फोटोज को वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Viva Video

Viva Video

यह एक बेहतरीन वीडियो एडिटर एप है। इसकी मदद से आसानी से फोटोज से वीडियो बनाई जा सकती है। यहां यूज़र को स्लाइड शो में मनचाही फ़ोटो चुनना होता है, साथ ही आपको थीम, म्यूजिक और वीडियो टाइमिंग भी चूज़ करना होता है। एक्सपर्ट यूज़र यहां कई तरह की एडिटिं कर वीडियो और शानदार बना सकते हैं। आप यहां अपना खुद का म्यूजिक जोड़ सकते हैं और फिर अलग-अलग फ़ोटो या पूरे फ़िल्टर में लागू कर सकते हैं। यह आपको तस्वीरों में स्टिकर और टेक्स्ट जोड़ने की अनुमति देता है। आप खुद हर फोटो की टाइमिंग फिक्स कर सकते हैं। आप फोटोज में ट्रांजीशन भी लगा सकते हैं। ऐप मुफ्त और प्रीमियम वर्जन दोनों में उपलब्ध है।

 

Video Show
 

Video Show

यह भी VivaVideo की तरह ही काम करता है। इसमें भी आपको शानदार एडिटिंग फीचर्स मिलेंगे। यहां आपको शानदार थीम भी मिलते है जिनका प्रयोग वीडियो बनाने में किया जा सकता है। इसमें आप बैकग्राउंड में फोटोज भी जोड़ सकते हैं। यहां भी आपको इफेक्ट्स, ट्रांजीशन, स्ट्राइकर्स मिलेंगे। आप यहां डूडल भी तैयार कर सकते हैं.

 

Quik

Quik

क्विक सबसे अच्छे वीडियो एडिटर्स में से एक है जो बाजार में उपलब्ध है।यह अद्भुत थीम्स से भरा है जो आपके वीडियो बेहतरीन बनाने में मदद करता है। आप वीडियो में टेक्स्ट, फ़िल्टर और म्यूजिक भी जोड़ सकते हैं. वीडियो आपको फ़ोटो में डूडल और स्टिकर जोड़ने की अनुमति नहीं देता है।

 

Filmorago

Filmorago

इस ऐप को यूज करना बेहद आसन है। यहां आपको कई सारे थीम व फिल्टर्स मिलते हैं। आप ऐप में ओवरले का उपयोग कर सकते हैं. आप वीडियो को एक टाइटल दे सकते हैं। आप यहां फोटोज में काट छाट भी कर सकते हैं। आप जो वीडियो बना रहे हैं उसमें आप अपनी आवाज़ भी जोड़ सकते हैं। आप वीडियो की अवधि निर्धारित करने के लिए स्लाइडर का उपयोग कर सकते हैं।

Pixgram

Pixgram

आप इसकी मदद से सुन्दर स्लाइडशो बना सकते हैं। यदि आप कोई एक्स्ट्रा फीचर्स नहीं जोड़ना चाहते हैं और आप सब कुछ साफ़ सुथरा चाहते हैं तो पिक्सग्राम आपके लिए है। यह आपको वीडियो में एक टाइटल, फ़िल्टर और संगीत जोड़ने की अनुमति देता है।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
All such apps have come up with the help of which we can convert photos to video with superb music. Videos always leave a deep impression on our brains rather than photos. Here we show you 7 Android Apps, which lets you easily convert photos into video with superb music.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X