COVID-19 वैक्सीनेशन सेंटर्स ढूंढने के तीन आसान तरीके

|

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। बीते 24 घंटों में 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 1,619 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 150,61,919 हो चुकी है। इनमें से 129,53,821 लोगों रिकवर हो चुके हैं।

COVID-19 वैक्सीनेशन सेंटर्स ढूंढने के तीन आसान तरीके

फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 19,29,329 है। अचानक से हुई कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोत्तरी देखते हुए कुछ राज्य सरकारों ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा भी कर दी है। COVID-19 की सेकेंड वेव के कारण चिंतित लोग अपने आसपास के COVID-19 टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन स्टॉक भरने का इंतजार कर रहे हैं।

गूगल जैसी टेक कंपनी ने एक फीचर एड किया है जिससे आप मैप्स के ज़रिए कोविंड-19 का वैक्सीनेशन सेंटर जान सकते हैं, जो आपके आस पास होगा। गूगल मैप्स के अलावा, और भी ऐसे तरीके हैं जिनसे आप सेंटर का पता लगा सकते हैं। चलिए आप तीनों तरीकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप कोविड-19 का वैक्सीनेशन सेंटर पता कर सकते हैं।

गूगल मैप्स के ज़रिए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर कैसे ढूंढे

अपने आसपास का कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पता करने के लिए आपको गूगल मैप्स पर जाना होगा। इसके बाद कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर सर्च करें। गूगल मैप्स आपको अपने आप ही आसपास के वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी दे देगा। दिलचस्प बात ये है कि गूगल मैप्स आपको ये भी बता देगा कि सेंटर ओपन है या नहीं।

CoWIN के जरिए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर कैसे ढूंढे-

-> सबसे पहले cowin.gov.in. वेबसाइट पर जाएं।

-> होम पेज पर जाकर स्क्रॉल करें। यहां आपको Find Your Nearest Vaccination Center सेक्शन दिखाई देगा।
दिए गए मैप से अपना रीजन चुनें।

-> आपका सर्च बारे में करंट लोकेशन की जानकारी मांगी जाएगी, उस पर क्लिक करें। इसके अलावा अपना पिनकोड नंबर पर दर्ज कर सकते हैं।

-> CoWIN आपको आसपास हॉस्पिटल और वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी शो कराएगा। यहां आपका सेंटर का पूरा एड्रैस भी मिल जाएगा।

MapmyIndia के ज़रिए कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर कैसे ढूंढे

-> Login to MapmIndia पॉर्टल या ऐप में लॉग-इन करें। सर्च बॉक्स में करंट लोकेशन पर क्लिक करें या फिर अपना एड्रैस भरें।

-> अब लेफ्ट मेन्यू से वैक्सीनेशन सेंटर्स ऑप्शन पर क्लिक करें।

-> आपके घर के आसपास जो भी सेंटर्स होंगे, लिस्ट खुल जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
A tech company like Google has added a feature so that you can get to know the Vaccination Center of Kovind-19 through maps, which will be around you. Apart from Google Maps, there are other ways by which you can locate the center. Let us tell you about the three ways by which you can find out the vaccination center of Kovid-19.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X