ट्रेन से सफर करते हैं तो अपने फोन में जरूर रखें ये ऐप्‍स

By GizBot Bureau
|

भारतीय रेल ऐप ट्रेन खोजने, ई-टिकट बुकिंग, सीट उपलब्धता की जांच, ट्रेन की स्थिति और बहुत कुछ खोजने के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय साधन है। यह ऐप आपको ट्रेन रूटों की जानकारी और ऑफ़लाइन पीएनआर स्‍टेटस की जांच में भी काफी मददगार है। रेलवे का इस्तेमाल हर रोज लाखों लोग करते हैं।

ट्रेन से सफर करते हैं तो अपने फोन में जरूर रखें ये ऐप्‍स

इसी को ध्यान में लेते हुए कई कंपनियों ने कई बेहतरीन ऐप्स बनाए हैं। भारत में आईओएस यूजर से ज्यादा एंड्रॉइड यूजर्स हैं। इसलिए मोबाइल कंपनियां आईओएस से ज्यादा एंड्रॉइड पर ज्यादा ध्यान लगा रही हैं। ऐसी और भी कई ऐप्‍स हैं जिनसे आप आसानी से टिकक बुक कर सकते हैं।

IRCTC Rail Connect

IRCTC Rail Connect

इस ऐप के जरिए यात्री टिकट ऑनलाइन बुक करा सकते हैं। पहले IRCTC की वेबसाइट पर ही बुकिंग होती थी लेकिन अब उन्होंने ऐप लॉन्च कर दिया है और यात्री इस ऐप के जरिए आसानी टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप सामान्य, तत्काल, प्रीमियम तत्काल समेत हर तरह के कोटे की टिकट का रिजर्वेशन कर सकते हैं। इस ऐप के इस्तेमाल से irctc.co.in पर मिलने वाली लगभग सभी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

Ixigo indian rail train IRCTC
 

Ixigo indian rail train IRCTC

Ixigo इंड‍ियन रेल ऐप आपको भारत की ट्रेनों के बारे में सभी जानकारी देगी। इसके जरिए आप पीएनआर स्‍टेटस, लाइव ट्रेन स्‍टेटस, सर्च ट्रेन और लाइव स्टेशन की स्थिति जान सकते हैं। आपको शताब्दी, गरिब रथ और विभिन्न ट्रेनों में सीट/बर्थ मैप देखने की सुविधा भी मिलती है। इस ऐप को दस लाख से अधिक डाउनलोड और 4.4 स्‍टार रेटिंग मिली हुई है। इसमें रेलवे से संबंधित सभी फीचर्स हैं। साथ ही इसमें अतिरिक्त फीचर्स जैसे होटल बुकिंग और बस बुकिंग भी उपलब्ध है।

NTES- National Train Enquiry System

NTES- National Train Enquiry System

NTES का पूरा मतलब है नेशनल ट्रेन पूछताछ प्रणाली और यह भारतीय रेलवे का ऑफिशियल ऐप है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। ऐप मुख्यतौर पर ट्रेन रनिंग स्टेटस और रियल टाइम पूछताछ को लेकर तुरंत जानकारी देता है।

Rail Yatri app

Rail Yatri app

रेलवे से जुड़े ऐप्स के बीच 'रेल यात्री' अपनी खासियत के लिए खासा लोकप्रिय है। इसके फीचर्स कमाल के हैं और साथ ही स्पीड भी अच्छी है। इसमें कई फीचर्स जैसे PNR Status, लाइव ट्रेन का स्टेटस, सीट की उपलब्धता और वेटिंग लिस्ट कितनी चल रही है, ट्रेन टाइमटेबल, प्लेटफॉर्म लोकेटर की सुविधा उपलब्ध है।

कई और ऐप्‍स

कई और ऐप्‍स

IRCTC की कई अन्य समान ऐप्स भी हैं जो कि IRCTC रेलवे बुकिंग ऑनलाइन, IRCTC मोबाइल एप्लिकेशन और IRCTC टिकट बुकिंग हैं।आपको बता दें कि ये ऐप्स बहुत उपयोगी होते हैं जब आपको अपने टिकटों को कम समय में बुक करना होता है। यह टिकट बुक करने के लिए 100% सुरक्षित हैं। ऑनलाइन भुगतान लेनदेन के बारे में आपको चिंता नहीं करना चाहिए क्योंकि वे सुरक्षित होते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Train travel has never been easier in India. People struggle with ticket bookings. Also, other concerns such as food ordering in trains during the journey is another concern which can bother you. Here are five must have apps for train travelers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X