Google Translate Tips: यूँ चुटकियों में गूगल ट्रांसलेट पर ट्रांसलेट करें टेक्स्ट, डॉक्युमेंट्स और वेबसाइट

|

कोई भी टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट या वेब URL को अगर आप किसी भाषा जैसे अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म हैं। गूगल ट्रांसलेट ऐप और वेबसाइट के माध्यम से उन लोगों को बहुत मदद मिली है जिन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती वो इसकी मदद से हिंदी या अन्य भाषाओं में अनुवाद कर सकते हैं।

 
Google Translate: यूँ चुटकियों में गूगल ट्रांसलेट पर ट्रांसलेट करें टेक्स्ट, डॉक्युमेंट्स और वेबसाइट

हालांकि इससे पहले ज्यादातर यूजर्स को इसी फ़ीचर के बारे में पता था कि वो Texts को Google Translate की मदद से अनुवाद कर सकते हैं, लेकिन डेस्कटॉप मोड में आप किसी भी डॉक्यूमेंट या वेब यूआरएल को भी अनुवाद कर सकते हैं। तो आइए आज हम यही बताएंगे कि किसी डॉक्यूमेंट या वेब साइट का अंग्रेजी से अन्य भाषा में ट्रांसलेशन कैसे कर सकते हैं।

 

गूगल ट्रांसलेट पर डॉक्यूमेंट को ट्रांसलेट कैसे करें

स्टेप 1: Google Translate पर किसी भी डॉक्यूमेंट का अनुवाद करने के लिए आपको सबसे पहले डेस्कटॉप मोड में गूगल ट्रांसलेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या आप इस लिंक https://translate.google.com पर क्लिक करके जा सकते हैं।

स्टेप 2: इसके बाद जहां पर आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे Texts, Documents और Websites तो आपको दूसरे ऑप्शन डॉक्यूमेंट पर टैप कर देना है।

स्टेप 3: Documents के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां Browse Your computer को मिलेगा तो आपको जो अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर डॉक्यूमेंट फाइल है जो .docx, .pdf, .pptx, या xlsx को अपलोड कर सकते हैं।

स्टेप 4: कोई भी इन फॉर्मेट से फ़ाइल को चुनने के बाद Translate के बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 5: आपका डॉक्यूमेंट कुछ ही सेकंड में ट्रांसलेट हो जाएगा।

स्टेप 6: अब यहाँ पर उसको डाउनलोड करने के लिए Download Translation के बटन पर क्लिक करना होगा, फिर वो अनुवादित फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

Website को Google Translate पर अनुवाद कैसे करें

स्टेप 1: यदि आप किसी वेबसाइट का ट्रांसलेशन करना चाहते हैं तो गूगल ट्रांसलेट की ऑफिशियल वेबसाइट https://translate.google.com पर जाना होगा।

स्टेप 2: इसके बाद यहां पर Websites के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

स्टेप 3: अब यहाँ पर वेबसाइट की लिंक डालने का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 4: तो आपको जिस लिंक को ट्रांसलेट करना है, उसको पहले कॉपी कर लें और फिर यहाँ पेस्ट करें।

स्टेप 5: लिंक पेस्ट करने के बाद → Arrow पर क्लिक करें।

स्टेप 6: जैसे ही Arrow पर टैप करेंगे एक अगले पेज में ट्रांस्लेटेड पेज खुल जायेगा। यहाँ आप अपनी पसंद की भाषा भी चुन सकते हैं जिसमें आपको उस लिंक का अनुवाद करना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Translate Texts, Documents, and Website on Google Translate

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X