बिना इंटरनेट कैसे देखें यू-ट्यूब पर वीडियो

आपने ऑफलाइन यू-ट्यूब वीडियो के बारे में सुना ही होगा। चलिए जानते हैं कि इसे कैसे यूज करते हैं।

By Aditi
|

यू-ट्यूब को वैश्विक रूप से नई पहचान मिल चुकी है। हर मिनट में हजारों वीडियो को यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है। लोग अपनी मर्जी और जरूरतों के हिसाब से इसमें से वीडियो को सर्च करके देखते हैं। लेकिन इसके लिए इंटरनेट कनेक्‍शन की आवश्‍यकता होती है।

बिना इंटरनेट कैसे देखें यू-ट्यूब पर वीडियो

यू-ट्यूब में हर वीडियो में काफी डेटा चला जाता है। अगर आप हाई क्‍वालिटी में इसे देखते हैं तो आपका डेटा ज्‍यादा कन्‍ज्‍यूम होगा। एचडी क्‍वालिटी में इसे देखने पर दो से तीन गुना डेटा ज्‍यादा खपत होता है। लेकिन आप चाहें तो ऑफलाइन भी वीडियो का मज़ा उठा सकते हैं।

जनवरी से ये होंगे रिलायंस जियो 4जी प्लान, देखिए यहां!जनवरी से ये होंगे रिलायंस जियो 4जी प्लान, देखिए यहां!

जब आप ऑफलाइन वीडियो का मज़ा उठाते हैं तो नेटवर्क की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे करते हैं:

बिना इंटरनेट कैसे देखें यू-ट्यूब पर वीडियो

स्‍टेप 1: यू-ट्यूब एप को लांच करें।

स्‍टेप 2: आप जिस भी वीडियो को देखना चाहते हैं उसे ओपन करें और सेव कर लें।

स्‍टेप 3: आपको थम्‍सअप आईकॉन के साथ वीडियो के ठीक नीचे एक डाउनलोड/सेव विकल्‍प दिखाई देगा।

स्‍टेप 4: डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें, तो आपके सामने एक पॉप-अप खुलकर आएगा।

स्‍टेप 5: इस बॉक्‍स में से, अपनी मर्जी के अनुसार, रेज्‍यूलेशन का चयन करें, जिसमें आप वीडियो को देखना चाहते हैं और ओके पर क्लिक कर दें।

स्‍टेप 6: जब डाउनलोड पूरा हो जाएं तो आपको एप के होम पेज पर जाना होगा और वहां पर मेन्‍यू में जाकर ऑफलाइन पर क्लिक करना होगा।

स्‍टेप 7: यहां आपको सारे डाउनलोड किए गए वीडियो की लिस्‍ट दिख जाएगी। जिसे आप कभी भी कहीं भी बिना इंटरनेट ऑन किए हुए भी देख सकते हैं।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
YouTube videos are available offline, here is how you can watch them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X