क्‍या आप जानते है नए ट्विटर को प्रयोग करना?

|
क्‍या आप जानते है नए ट्विटर को प्रयोग करना?


अभी नए साल को आने में कुछ दिन बाकी है मगर ज्‍यादातर साइटों ने अपने लुक को नया रूप दे दिया है, अभी कुछ समय पहले जीमेल और फेसबुक ने अपने ने अपनी साइट में कुछ बदलावा किए है जिससे पहले के मुकाबले वे ज्‍यादा आकर्षक लगने लगीं है। सोशल नेटर्वकिंग साइट के बाद अब ट्विटर ने भी अपने लुक में बदलाव किया है अगर आपके पास आईफोन या फिर स्‍मार्टफोन है तो आप ट्विटर के नए वर्जन को डाउनलोड कर इसका प्रयोग कर सकते हैं।

आईए बात करते है ट्विटर में दिए गए नए लुक और फीचरों के बारे में और साथ में यह भी जानते है कि नए ट्विटर को कैसे प्रयोग करें। ट्विटर के पुराने लुक में जहां प्रोफाइल और ट्विट की लिस्‍ट दाएं तरफ होती थी वह अब बांए तरफ की दी गई है। इसके अलावा इसमें आप अपनी पसंद की थीम और बैकग्राउंड कलर को बदल भी सकते हैं।

ट्विटर के नए लुक में ओपेन का नया ऑप्‍शन जोड़ा गया है जिस पर क्लिक करने से उस ट्विट की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी। इसके अलावा उस ट्विट को लाइक करने वाले यूजर की प्रोफाइल में आप आसानी से जा सकते हैं। इसके अलावा नए ट्वटिर के होमपेज पर @ वाले सेक्‍शन पर इंटरेक्शन और मेंशंस के दो सेंशन दिए गए है जिसमें से इंटरेक्‍शन ऑप्‍शन पर यूजर को फालों करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिलती है

इसके अलावा नए ट्विटर पर डिस्कवर का ऑप्‍शन भी दिया गया है जिसमें आप अपने सभी दोस्‍तों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। हम आपको बता दे अभी तक ट्विटर को 10 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर प्रयोग करते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X