Youtube के अश्लील कंटेंट से अपने बच्चों को बचाने के लिए यह तरीका अपनाएं

|

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Youtube प्लेटफॉर्म आज के समय का सबसे ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। लगभग हर उम्र का शक्स इस ऐप का इस्तेमाल करता है। आजकल बच्चे भी अपना काफी समय Youtube पर बीता देंते हैं, क्योंकि Youtube पर बच्चों के लिए भी काफी सारा कंटेंट मौजूद है। हालांकि इन कंटेंट के बावजूद Youtube पर अश्लील कंटेंट देखने को भी मिलते हैं।

Youtube के अश्लील कंटेंट से अपने बच्चों को बचाने के लिए यह तरीका अपनाएं

ऐसे में अपने बच्चों को इन अश्लील कंटेंट से बचाना काफी जरुरी हो गया है। बता दें,Youtube ने बच्चों को अश्लील कंटेंट से दूर रखने के लिए Youtube Kids सर्विस को पेश किया था। कंपनी ने अपनी इस सर्विस में काफी बदलाव किए थे, हालांकि फिर भी Youtube Kids में दिखाए जाने वाले ऐड और कई तरह की शिकायतों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनसे आप बच्चों के कंटेंट को कंट्रोल कर सकेंगे।

पासवर्ड सेट

ऐप में पासवर्ड सेट करने के लिए बाई ओर नीचे लॉक आइकन में क्लिक करें। उसके बाद पूछी गई मैथेमेटिकल प्रॉब्लम सॉल्व कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। यहां आप चार अंकों वाला पासकोड सेट कर सकते हैं। पासकोड का इस्तेमाल सेटिंग और रिस्ट्रिक्शन एक्सेस के लिए भी किया जा सकता है।

YouTube Kids को बनाए सेफ

YouTube Kids App को खोलकर बाई ओर नीचे दिए लॉक के आइकन पर क्लिक करके अपने सेट पासवर्ड को डालें। इसके बाद सेटिंग ओपन करके अपने बच्चे की प्रोफाइल पर क्लिक करें। अपने जीमेल का पासवार्ड डाल कर साइन इन करके सर्चिंग को डिसेबल करें। सेटिंग में इनेबल अप्रूव कंटेंट को ओनली करें। ऐसे आप अपनी पसंद के चुने हुए चैनल्स की वीडियो को ही देख सकेंगे। बता दें रिकमेंडेड वीडियो को रोकने के लिए पॉज हिस्ट्री इनेबल कर दें।

यह भी पढ़ें:- YouTube के इन फीचर्स से वीडियो देखना होगा काफी मजेदारयह भी पढ़ें:- YouTube के इन फीचर्स से वीडियो देखना होगा काफी मजेदार

टाइम लिमिट सेट

सबसे पहले YouTube Kid ओपन करके लॉक आइकन में क्लिक करें और पासकोड डाले।

इसके बाद टाइमर ऑप्शन में क्लिक करके टाइम को एक मिनट से 60 मिनट के बीच में सेट करें। टाइम सेट करने के बाद टाइमर शुरू हो जाएगा।

<strong>यह भी पढ़ें:- Facebook 14 देशों में शुरू करेगा अपना फेसबुक डेटिंग प्लेटफॉर्म</strong>यह भी पढ़ें:- Facebook 14 देशों में शुरू करेगा अपना फेसबुक डेटिंग प्लेटफॉर्म

वीडियो रिपोर्ट

Youtube Kid को खोलें। रिपोर्ट करने के लिए सबसे पहले वीडियो प्ले करें, और पॉज कर फ्लैग आइकन पर जाकर रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें।

वीडियो को रिपोर्ट करने का कारण बताएं - ऑडियो, वीडियो या किसी दूसरी कोई वजह, इसके इसके बाद रिपोर्ट पर क्लिक करें।

बता दें, यूजर्स अपनी ऐप के जरिए वीडियो को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए वीडियो के ऊपर दिए गए तीन डॉट वाले मैन्यू पर क्लिक करके ब्लॉक ऑप्शन को चुनें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Youtube had introduced Youtube Kids service to keep children away from porn content. The company had made a lot of changes in its service, however still there were many types of complaints and advertisements shown in Youtube Kids. In this way we will tell you some ways you can control the children's content.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X