10 दिनों में घर आएगा आपका Voter ID Card! बस करना होगा इस लिंक पर जाकर अप्लाई

|

Voter ID Card: अगर आप अपना वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card ) बनवाना चाहते है तो आपको बार-बार ऑफिस के धक्के खाने की जरूरत नहीं है। हमे अक्सर कई बार देखा है डॉक्यूमेंट्स पूरे ना होने के कारण मतदाता पहचान पत्र ( Voter ID Card ) नहीं बना पाते है।

 

Voter ID Online: ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?Voter ID Online: ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

10 दिनों में घर आएगा आपका Voter ID Card, बस करना होगा के काम

लेकिन आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए है आपको बता दें एक ऐसी सुविधा है जहां आपको वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card ) लेने के लिए घंटों कतार में नहीं लगना पड़ेगा और यहां तक ​​कि घर बैठे आपको 10 दिनों के भीतर ही आपका वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card ) मिल जाएगा।

 

Google Meet में मीटिंग को कैसे करें Schedule, जानें आसान से स्टेप्सGoogle Meet में मीटिंग को कैसे करें Schedule, जानें आसान से स्टेप्स


नया Voter ID Card बनाना हुआ अब बहुत आसान

इसे बनाने के लिए आपको बस जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। इसके लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग (ECI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आप वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते है। सभी प्रक्रियाएं चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही इसमें कई फॉर्म भी शामिल हैं जिन्हें आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

Gallery में जाने की जरूरत नहीं,बस इस Trick से Whatsapp की सारी Photos करे delete!Gallery में जाने की जरूरत नहीं,बस इस Trick से Whatsapp की सारी Photos करे delete!

आप अपनी सुविधा के हिसाब से फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। अगर आप पुराने वोटर आइडी कार्ड में ( Voter ID Card ) कोई बदलाव करवाना चाहते है तो भी यहीं से कर सकते है। सुरक्षा कर्मियों और देश से बाहर रह रहे लोगों के लिए अलग फॉर्म होता है। नए वोटर एप्लीकेशन के लिए आपको Form 6 का चयन करना होगा। साथ ही आप ऑनलाइन भी फॉर्म भरने के बाद जमा कर सकते है।

कहीं आपका iPhone fake तो नहीं? ऐसे करें चेककहीं आपका iPhone fake तो नहीं? ऐसे करें चेक

10 दिनों में घर आएगा आपका Voter ID Card, बस करना होगा के काम

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई-

स्टेप 1- सबसे पहले Election Commission of India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- National Voters Services Portal पर क्लिक करें।
स्टेप 3- "Apply online for registration of new voter" पर क्लिक करें।
स्टेप 4- फॉर्म में अपनी सभी जानकारी दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
स्टेप 5- अंत में 'Submit' पर क्लिक कर दें।

Jio Fiber Availability : आपके शहर में Jio Fiber उपलब्ध है या नहीं, ऐसे करें मिनटों में पताJio Fiber Availability : आपके शहर में Jio Fiber उपलब्ध है या नहीं, ऐसे करें मिनटों में पता

10 दिनों में घर आएगा आपका Voter ID Card, बस करना होगा के काम

सभी चीजें दर्ज करने के बाद आपके ई-मेल पर एक मेल आ जाएगा। रजिस्टर्ड ईमेल पर एक लिंक भी आएगा। इसके बाद आप Voter ID Card Application Status ट्रैक कर सकेंगे। अगर सभी चीजें ठीक होती है तो आपको वोटर आईडी कार्ड ( Voter ID Card ) ज्यादा से ज्यादा एक महीने और जल्द से जल्द एक हफ्ते से 10 दिन में भी आ जाता है।

WhatsApp Stickers : मिनटों में कैसे करें खुद का WhatsApp Stickers CreateWhatsApp Stickers : मिनटों में कैसे करें खुद का WhatsApp Stickers Create

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Voter ID Card: If you want to get your Voter ID Card made, then you do not need to hit the office again and again. We have often seen many times that due to non-completion of documents, they are not able to make Voter ID Card. But today we have brought a solution to your problem.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X