अगर आपका मोबाइल खो जाए तो क्‍या करें ?

|

इस बात में कोई शक नहीं की स्‍मार्टफोन हमारी लाइफलाइन बन चुके हैं। लेकिन अगर यही लाइफ लाइन कहीं खो जाए तो क्‍या हो, मेरे दोस्‍त के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, कुछ दिनों पहले अचानक उसका फोन कहीं गिर गया उस दिन के बाद से उसका मूड की उखड़ा उखड़ा रहने लगा, फोन में उसकी कई फोटो एलबम, मैसेज और कई दूसरी जरूरी जानकारियां सेव थी। हालाकि बाद में उसने नया फोन ले लिया लेकिन उसे देखकर ये अहसास हुआ मोबाइल हमारी लाइफ से किस हद तक जुड़ चुका है।

मोबाइल खो जाने पर अक्‍सर देखा गया है लोग एकदम से घबरा जाते हैं लेकिन ऐसे समय में अगर आप थोड़ी समझदारी से काम लें तो अपना खोया हुआ फोन वापस पा सकते हैं। हम आपको आज कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताएंगे जिन्‍हें हमेशा याद रखें, ताकि किसी गलत हाथों में फोन लगने पर भी उसका दुरुप्रयोग न हो पाए।

password or pin

password or pin

अपने फोन में हमेशा पिन और पासवर्ड मजबूत रखें इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर अल्‍फान्‍यूमरिक पासवर्ड बनाएं जैसे aD269fC

Keep your apps up to date

Keep your apps up to date

अपने फोन की एप्‍लीकेशन हमेशा अपडेट रखें इससे फोन में जो भी सिक्‍योरिटी एप्‍लीकेशन आप यूज कर रहे होंगे उसमें सुरक्षा बनी रहेगी।

Know the apps you're downloading

Know the apps you're downloading

आप जो भी एप्‍लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करें उसे याद रखें क्‍योंकि इससे आपके फोन की मैमोरी भी सेव रहेगी साथ ही बेकार एप्‍लीकेशनों की वजह से आपका फोन हैंग भी नहीं करेगा।

Enable a device recovery service

Enable a device recovery service

अगर आप स्‍मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं तो अपने फोन में रिकवरी सर्विस ऑन रखें इससे अगर आपका फोन कभी खो जाता है तो आप अपने फोन का डेटा बचा सकते हैं।

Back up your data

Back up your data

हमेशा अपने कांटेक्‍ट, फोटो और दूसरी जानकारी को सिंक यानी उसका बैकप कहीं दूसरी जगह रख लें ताकि आपका डेटा सेफ रहे।

Update the passwords

Update the passwords

फोन खो जाने के बाद अपने जीमेल, फेसबुक और दूसरे सभी सोशल नेटवर्किंग एकाउंट के पासवर्ड बदल दें क्‍योंकि अगर फोन किसी दूसरे के हाथों में लग भी जाए तो वो आपके एकाउंट का गलत फायदा न उठा पाए।

Remotely wipe data

Remotely wipe data

अगर आप आईक्‍लाउड या फिर गूगल सिंक का प्रयोग करते हैं तो पीसी में जाकर अपने मोबाइल का डेटा निकाल लें इससे आपके डेटा का गलत प्रयोग नहीं हो सकेगा।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X