iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

By Super
|

आजकल बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐपल द्वारा तैयार आईफोन बेहतरीन आधुनिक तकनीक का जीता-जागता उदाहरण है। यह डिजाइन, स्टाइल और सुरक्षा की दृष्टि से भी अच्छा डिवाइस है।

क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!क्या आप जानते हैं टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा है आपका फ़ोन..!

आईफोन 6एस और 6एस प्लस में लॉक और अनलॉक के लिए फिंगरप्रिंट बायोमैट्रिक सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, आईफोन में सुरक्षा की दृष्टि से 4 अंकों के पासवर्ड की सुविधा भी दी गई है ताकि किसी दूसरे के हाथ आपका डाटा न पहुंच सके।

3डी प्रिंटिंग से मिला इन्हें खूबसूरत अवतार..!!3डी प्रिंटिंग से मिला इन्हें खूबसूरत अवतार..!!

आपको बता दें कि यदि आप अपने आईफोन में गलत पासवर्ड डालते हैं वह निम्नलिखित मैसेज दिखाता है

हैरान कर देंगे वनप्लस एक्स के ये 8 फीचर्स..!!हैरान कर देंगे वनप्लस एक्स के ये 8 फीचर्स..!!

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

अगर आप अपने आईफोन में 6 बार गलत पासवर्ड डालते हैं तो वह ‘‘आईफोन से डिसेबल'' मैसेज देता है। इसके एक मिनट बाद आपको दुबारा से पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

इसके बाद अगर आप फिर से अनेक बार गलत पासवर्ड दर्ज करते हैं तो आईफोन पूरी तरह से शटडाउन हो जाएगा और मैसेज दिखाएगा ‘‘कनेक्ट टू आईट्यून''। इसके बाद आपको फिर से कोई भी पासवर्ड देने के लिए अवसर नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति में, आपको अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके आईट्यून इन्स्टाल करना होगा।

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

अनेक बार गलत पासवर्ड दर्ज करने के बाद आईफोन डाटा डिलीट करने का मैसेज देता है। आपका आईफोन 10 बार गलत पासवर्ड दर्ज के बाद सारा डाटा इरेज कर देता है। यदि आप सारे डाटा का बैकअप आईक्लाउड पर रखते हैं तो आप अपने वर्तमान डाटा को रिस्टोर कर सकते हैं।

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

अपने आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। आईट्यून को ओपन करके आईफोन के स्लाइडबार के दाई ओर क्लिक कर बैकअप ऑप्शन को स्लेट करें। बैकअप पूरा होने के बाद रिस्टोर को स्लेट करें और अपने आईफोन को रिस्टोर कर लें।

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

iPhone में गलत पासवर्ड डाल दिया है..ऐसे कर सकते हैं रिस्टोर..!

यदि आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आईफोन रिस्टोर का एरर मैसेज आए तो अपने डिवाइस को कंप्यूटर से अनप्लग कर लें। इसके बाद अपने आईफोन का होम बटन दबाकर और पकड़े रखकर फिर से आईफोन को रिस्टार्ट करें और होम बटन को दबाए रखकर फिर से कंप्यूटर से प्लगइन करें। अब आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा कि कनेक्ट टू आईफोन और तब आप डाटा रिस्टोर पर क्लिक कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Do you know What Happens If You Enter Wrong Password Into iPhone? And How To Restore! Here 5 tips to fix this problem.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X