GBWhatsapp क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

|

एक ज़माना होता था जब हम एसएमएस के ज़रिए एक दूसरे को मैसेज भेजा करते थे, लेकिन इंटरनेट की क्रांति के बाद कितनी ही सोशल मीडिया साइट्स और ऐप्स ने अपने पांव पसार लिए हैं। अगर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की बात की जाए तो सबसे पहले हमारे ज़हन में व्हाट्सऐप का नाम आता है।

GBWhatsapp क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें?

इस बात में कोई शक नहीं है कि व्हाट्सऐप सबसे बेहतरीन मैसेजिंग ऐप है। हम अपना ज्यादातर वक्त व्हाट्सऐप को इस्तेमाल करते हुए गुज़ारते हैं। व्हाट्सऐप के बेहतरीन फीचर्स की वजह से ये ऐप इंस्टेंट मैसेजिंग में सबसे आगे है। लेकिन वहीं व्हाट्सऐप में कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जो गायब हैं। लिहाज़ा इन्हीं फीचर्स के लिए टेक्नीकल वर्ल्ड में व्हाट्सऐप की एक मोडिड वर्जन ऐप मौजूद है जिसका नाम है GBWhatsapp।

क्या है GBWhatsapp?

GBWhatsapp व्हाट्सऐप की ही जैसी एक ऐप है। हम कह सकते हैं कि GBWhatsapp, व्हाट्सऐप का सुधारा हुआ वर्जन है यानि वो कुछ फीचर्स जो व्हाट्सऐप में मौजूद नहीं है, आपको GBWhatsapp में मिल सकते हैं।

GBWhatsapp के फीचर्स-

1) GBWhatsapp में यूजर कुछ चुने हुए लोगों से अपना 'Last Seen' छिपा सकते हैं।

2) इस ऐप में कुछ चुने हुए लोगों की कॉल को डिस्बेल किया जा सकता है।

3) आप इसमें अपने मैसेज को शेड्यूल भी कर सकते हैं।

4) अपने मुताबिक कोई भी थीम लगा सकते हैं।

5) आप इस ऐप में ब्लू टिक, डबल टिक को भी हाइड कर सकते हैं।

6) व्हाट्सऐप के मुकाबले इसमें ज्यादा ईमोजी हैं।

7) आपके किसी के स्टेटस को भी कॉपी कर सकते हैं।

8) आप एक बार में 90 इमेज एक साथ भेज सकते हैं।

9) बिना किसी फाइल को कंप्रेस किए आप बड़ी फाइल को भी आसानी से भेज सकते हैं।

10) आप स्टेटस पर 250 शब्द लिख सकते हैं।

11) आप ऐप का आइकॉन बदल सकते हैं और साथ ही नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स को भी।

12) बिना लोडिंग किए आप मीडिया फाइल्स देख सकते हैं।

कुल मिलाकर कहा जाए तो आपके व्हाट्सऐप पर पूरी तरह से आपका कंट्रोल रहेगा। GBWhatsapp को बेस्ट मोडिड वर्जन में से एक माना जाता है। सबसे बेहतरीन फीचर यह है कि आप ऑफिशियल व्हाट्सऐप के साथ भी इसे अपने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।

चूकि GBWhatsapp ऑफिशियल व्हाट्सऐप नहीं है लिहाज़ा ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसको आप डायरेक्ट क्रोम के जरिए अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद इसको इंस्टॉल कैसे करना है, उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1- ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन से अननॉन सोर्स को इनेबल करना होगा, लिहाज़ा सेटिंग्स>सिक्योरिटी>अननॉन सोर्स पर जाएं और इन्हें इनेबल कर दें।

स्टेप 2- अब जहां आपने GBWhatsapp फाइल को सेव किया है, उस लोकेशन को ब्राउज़ करें और फिर इंस्टॉल करें।

स्टेप 3- अब इंस्टॉल किए हुए GBWhatsapp को खोलें और अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें जैसे कि आप ऑफिशियल व्हाट्सऐप में करते हैं। अकाउंट बनाने के बाद GBWhatsapp के कूल और अमेजिंग फीचर्स का मज़ा लें।

GBWhatsapp इस्तेमाल करने में काफी बेहतरीन और एकदम सुरक्षित है। इसके ज़रिए आप अपने स्मार्टफोन में ड्यूल व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका एक फायदा यह भी है कि इसके इस्तेमाल से आपके स्मार्टफोन की बैटरी और cache मेमोरी की ज्यादा खपत भी नहीं होती। यह ऐप इस्तेमाल करने में काफी फास्ट है जिससे आपका डिवाइस स्लो नहीं होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Because of the great features of WhatsApp, this app is at the forefront of instant messaging. But there are some features in What's App that are missing. So for these features, there is a modid version of What'sapp version of the technology world which is named GBWhatsapp. Let us tell you about this special feature of Whatsapp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X