Twitter क्या है, कैसे इस्तेमाल करते हैं, एक जगह जानिए सबकुछ

|

हम सब जानते हैं कि आजकल हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है। चाहे वो व्हाट्सएप्प हो, फेसबुक हो या फिर ट्विटर। हम सबकी सोशल मीडिया नेटवर्क पर मौजूदगी है। सोशल साइट्स पर आप अपने दोस्त बना सकते हैं, अपनी विचारों को अपनी पोस्ट के ज़रिए लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। अगर आप ट्विटर के बारे में ज़्यादा नहीं जानते हैं हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम ट्विटर के बारे में जानेंगे।

Twitter  क्या है, कैसे इस्तेमाल करते हैं, एक जगह जानिए सबकुछ

ट्विटर क्या है?

ट्विटर एक अमेरिकन माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सर्विस है। जहां यूज़र्स ट्वीट्स के ज़रिए अपनी बात दूसरों तक पहुचाते हैं। इस सर्विस पर रजिस्टर्ड यूज़र्स दूसरे यूज़र्स के ट्वीट्स को रिट्वीट, लाइक करने के साथ साथ अपनी पोस्ट भी शेयर कर सकते हैं लेकिन अनरजिस्टर्ड यूज़र्स सिर्फ दूसरों की पोस्ट रीड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-  कैसे करें Koo App डाउनलोड और इस्तेमाल ?यह भी पढ़ें:- कैसे करें Koo App डाउनलोड और इस्तेमाल ?

बता दें कि Twitter को Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, and Evan Williams ने March 2006 में बनाया था। Jack Dorsey ने सबसे पहले ऐसी ऐप बनाने का सोचा जिसमें लोग पूरी दुनिया के लोगों से इंटरैक्ट कर सकें। ट्विटर पर आम लोगों से लेकर बड़ी बड़ी हस्तियों और ग्लोबल लीडर्स तक के एकाउंट्स हैं।

ट्वीट क्या है?

ट्विटर पर शेयर की जाने वाली पोस्ट को ट्वीट कहा जाता है। चूकि ये एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है इसीलिए यहां ट्वीट करने के लिए शब्दों की सीमा तय की गई है। एक ट्वीट में 140 से ज़्यादा शब्द नहीं होने चाहिए।

ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाएं

1) आपको सबसे पहले ट्विटर एप को डाउनलोड करना होगा। आप ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो ट्विटर की वेबसाइट के ज़रिए भी अकाउंट बना सकते हैं।

2) आपको यहां साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें। इसके बाद आपको यहां अपना फुल नेम भरना होगा। फिर अपनी मेल आईडी और पासवर्ड सेट करना होगा। इसके बाद साइन अप पर क्लिक करें।

3) अब अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक ऐप और उसकी एक्टिविटी को कैसे मैनेज करेंयह भी पढ़ें:- फेसबुक ऐप और उसकी एक्टिविटी को कैसे मैनेज करें

4) इसके बाद आपको यूज़रनेम क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा। आप अपने मुताबिक कोई भी यूज़रनेम एंटर कर सकते हैं। नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।

5) अब आपसे ट्विटर आपके इंटरेस्ट के बारे में पूछेगा। आपको कुछ ऑप्शन दिये जाएंगे, अपने मुताबिक सिलेक्ट करें। conitnue पर क्लिक करें।

6) इस तरह आपका अकाउंट बन जायेगा। अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

7) ट्विटर पर अगर आप किसी स्पेसिफिक यूज़र को अपनी बात कहना चाहते हैं तो @ के ज़रिए उसे टैग कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
You can make friends on social sites, share your thoughts with people through your posts. If you do not know much about Twitter, we will tell you how you can use it. Today in this article, we will learn about Twitter.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X