अगर विंडो 10 स्टार्ट नहीं हो रहा हो तो क्या करें...?

|

विंडो 10 का उपयोग तो आजकल सभी लोग करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में से सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सिस्टम विंडो 10 ही है। इस विंडो के जरिए आधुनिक दौर के ज्यादातर लोग अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज के सारे जरूरी काम करते हैं।

हालांकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम में अभी तक ज्यादा समस्याओं के बारे में सुना तो नहीं गया है लेकिन फिर भी कभी-कभी ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ ना कुछ समस्या आ ही जाती है।

 अगर विंडो 10 स्टार्ट नहीं हो रहा हो तो क्या करें...?

ऐसी कुछ छोटी-मोटी समस्या विंडो 10 में भी कभी-कबार होती है। कभी-कभी काम करते-करते विंडो 10 बंद हो जाता है। आपने देखा होगा कि जब आप अपने विंडो 10 पर काम कर रहे हैं, तो वह अचानक से फ्रीज होकर बंद हो जाता है।

आप जब दोबारा उसे स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं, तो वह स्टार्ट भी नहीं होता। अब ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए क्या किया जाना चाहिए। हम अपने इस आर्टिकल में आपको यही बताएंगे कि अगर आपके विंडो 10 में ऐसी कोई छोटी-मोटी समस्या आती है, तो आप उसका हाथ खुद घर बैठे कैसे निकाल सकते हैं।

कई बार विंडो टेन ऑपरेटिंग सिस्टम में इनिशियल पावर-अप की प्रॉब्लम हो जाती है। जब भी आपके विंडो के साथ ऐसी कोई प्रॉब्लम हो रही है तो सबसे पहले आपको विंडो में लगे हार्डवेयर को चेक करना पड़ेगा। आपको देखना पड़ेगा कि आपके विंडो से अटैच जितने भी हार्डवेयर हैं, क्या वह सही से अटैच है या नहीं। कई बार इन हार्डवेयर के ढीले होने से भी विंडो 10 में प्रॉब्लम आ जाती है। इसके अलावा आप अपने विंडो का BIOS भी चेक करें तो आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा।

2. UnPlug all External Device
 

2. UnPlug all External Device

आपकी विंडो टेन में जितने भी एक्सटर्नल डिवाइस लगे हुए हैं, जैसे कि प्रिंटर, स्पीकर, यूएसबी, केबल या और भी कोई डिवाइस इन सभी को थोड़ी देर के लिए निकाल दें। उसके बाद देखें क्या आपका विंडो 10 दोबारा से स्टार्ट हो रहा है या नहीं। अगर इसके बाद आपका विंडो दोबारा स्टार्ट होकर अच्छे से चल रहा है तो आप समझ जाइए कि आपके किसी एक्सटर्नल डिवाइस की वजह से विंडो 10 स्टार्ट नहीं हो रहा था।

3. Reset BIOS Values

3. Reset BIOS Values

विंडो 10 में BIOS की वजह से भी ऐसी प्रॉब्लम होती है। आप अपने विंडो 10 का BIOS को एक बार दोबारा रिसेट करें। उसमें दिए गए डिफॉल्ट नंबर को चेंज कर दें। इसके बाद आपका विंडो आसानी से स्टार्ट हो जाएगा।

4. Make Use Of Safe Mode

4. Make Use Of Safe Mode

किसी भी विंडो में सबसे जरूरी चीज होती है, उसका सेफ मोड में होना। अगर आपका Windows सेफ मोड में है तो ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। लिहाजा, आप अपने विंडो 10 में भी चेक करें कि क्या वह सेफ मोड में है या नहीं। अगर नहीं है तो उसे सेफ मोड में करें इसके बाद आपके विंडो 10 में स्टार्ट होने जैसी तमाम छोटी-मोटी परेशानी खत्म हो जाएगी।

5. Remove Virus, Reset Windows 10

5. Remove Virus, Reset Windows 10

इसके अलावा भी विंडो 10 में वायरस आ जाने जैसी कुछ समस्याएं होती हैं। ऐसे में आप अपने विंडो 10 या किसी भी विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम को रिसेट कर सकते हैं। विंडो की सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं। विंडो में आए वायरस को रिमूव करके अपने सिस्टम को आसानी से यूज कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
just follow the below method to get rid of the Windows 10 Fails to Start problem. Just go and learn the method!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X