WhatsApp में आया नया फीचर, अब एडमिन करेगा ग्रुप कंट्रोल

|

WhatsApp हमेशा ही अपने ऐप में कोई न कोई सुधार लाता रहता है, जिससे यूजर्स को इसका काफी फायदा होता रहा है। खबर आ रही है कि WhatsApp जल्द ही ऐप में एक नया फिचर जोड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि यह फिचर 'सेंड मैसेज़ेज' पर्मिशन के लिए होगा। अपडेट के बाद इस फिचर का इस्तेमाल लेटेस्ट एंड्रॉयड (बीटा) और आईफोन में किया जा सकेगा। WhatsApp ने शुक्रवार को इस फीचर को आधिकारिक तौर पर यूज़र के लिए रोलआउट करने की जानकारी दी।

 

इस फिचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि किसी भी ग्रुप का एडमिन ग्रुप के बाकी सदस्यों को मैसेज भेजने पर रोक लगा सकेगा। जिससे आप बेवजह के मेसेज पाने से बच पाएंगे और आपको सारे मेसेज पढ़ने की जरूरत नही पड़ेगी । यह फीचर Android और iPhone दोनों में ही WhatsApp अपडेट करके पाया जा सकता है। नया 'Send Messages' टैब आईफोन ऐप के 2.18.70 वर्ज़न और एंड्रॉयड 2.18.201 वर्ज़न पर उपलब्ध है।

 
WhatsApp में आया नया फीचर, अब एडमिन करेगा ग्रुप कंट्रोल

इस फिचर की जानकारी WhatsApp ने अपने ब्लॉग में पोस्ट करके दी। WhatsApp ने लिखा "आज हम नए ग्रुप सेटिंग को लॉन्च कर रहे हैं जहां सिर्फ एडमिन ही किसी ग्रुप में मैसेज भेज सकेंगे। इस फीचर की ज़रूरत स्कूल, कम्युनिटी और अहम जानकारियों से संबंधित ग्रुप में महसूस हो रही थी, जहां एडमिन एक तरफा मैसेज के ज़रिए संवाद बनाए रखना चाहते थे।" यह फीचर एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन के लिए उपलब्ध होगा।

कैसे करे WhatsApp के सेंड मैसेज़ फिचर का इस्तेमाल

WhatsApp ने यह नया फिचर खासकर ग्रुप के लिए बनाया है। इसके लिए आपको ग्रुप का एडमिन बनने की जरूरत है। इस फिचर के लिए आपको पहले ग्रुप खोलना होगा। उसके बाद Group Info पर क्लिक करके tap Group Settings पर जाकर Send Messages में जाएं। इस पर क्लिक करने पर आपको 2 ऑपशन मिलेंगे।

1. All Participants - अगर आप इस पर क्लिक करेंगे तो ग्रुप के बाकी सदस्य भी इस ग्रुप पर मेसेज भेज सकेंगे।

2. Only admins- इसपर क्लिक करने से केवल आप यानी एडमिन ग्रुप पर मेसेज भेज सकेंगे और साथ ही ग्रुप में "Only admins can send messages" लिखा हुआ आएगा।

सेटिंग की जानकारी ग्रुप में ब्रॉडकास्ट मैसेज के ज़रिए दी जाएगी। ग्रुप पर सारा कंट्रोल एडमिन का ही होगा, एडमिन ही तय करेगा कि सदस्य ग्रुप डिसक्रिप्शन को एडिट कर सकते हैं या नहीं। अगर ग्रुप में एक से ज्यादा एडमिन है तो दोनों ही फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

WhatsApp सबसे पहले इस फिचर को मई में लागू करने वाला था। जिसके चलते ग्रुप में चैट और आइकन को बदलने की सुविधा भी ग्रुप एडमिन को दी गई थी। इस नए WhatsApp Send Messages' का इस्तेमाल किसी खास जानकारी को साझा करने के लिए किया जा सकता है, इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल स्कूल ग्रुप और कॉलेज ग्रुप में जानकारी भेजने के लिए किया जा सकेगा, जहां अन्य ग्रुप के लोगों को मेसेज करने से रोका जा सकेगा क्योकि इस फिचर के चलते एडमिन बाकी सदस्यों की पॉवर पर कंट्रोल कर सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has announced a slew of new features for groups. These new features will be included in the stable Android and iOS versions of the app. Most of these new features were already included in the Android beta builds and stable versions.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X