WhatsApp Trick: क्या व्हाट्सएप के इस फीचर से आप भी हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा

|

WhatsApp एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है। व्हाट्सएप से आज लाइफ काफी ज्यादा आसान हुई है और हम इसकी मदद से कई काम चुटकियों में कर सकते हैं। हालांकि आप भी शायद व्हाट्सएप के एक फीचर से परेशान होंगे और वो है ग्रुप नोटिफिकेशन। यदि आप भी WhatsApp पर कई सारे ग्रुप्स में जुड़े हुए है तो दिनभर ढेर सारे नोटिफिकेशन मिलते होंगे इससे आपको भी बहुत परेशानी होती होगी।

 
WhatsApp Trick: क्या व्हाट्सएप के इस फीचर से आप भी हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा

लेकिन चिंता मत कीजिये क्योंकि इसका भी इलाज हमारे पास मौजूद है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन से बच सकते हैं। तो आइए इसके बारे में जानते है विस्तार से।

 

WhatsApp पर ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कैसे करें

अगर आप भी व्हाट्सएप के बहुत सारे ग्रुप में जुड़े हुए हैं और बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन से परेशान हैं, तो हमने यहाँ उसको म्यूट करने के बारे में बताया है, तो आइए प्रोसेस जानते हैं।

iPhone पर व्हाट्सएप ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कैसे करें

आईफोन यूजर्स नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप को ग्रुप चैट को ओपन करें।

स्टेप 2. अब आपको ग्रुप टॉपिक पर क्लिक करने की जरूरत होगी। या आप चैट टैब में Group को बाईं ओर स्वाइप कर सकते हैं।

स्टेप 3. इसके बाद More पर टैप करें और Mute के ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4. इसके बाद यहां Mute के ऑप्शन क्लिक करें।

WhatsApp Trick: क्या व्हाट्सएप के इस फीचर से आप भी हैं परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा

स्टेप 5. यहाँ आप समय सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कब तक नोटिफिकेशन को Mute रखना है।

इस तरह इसके बाद आपको ग्रुप में जब मैसेज आएंगे तो कोई भी नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगा।

यदि आप इसको अनम्यूट करना चाहते हैं, तो इसी पूरे प्रोसेस को फॉलो करना होगा और Unmute पर क्लिक करके दुबारा नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

एंड्रॉइड पर WhatsApp ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कैसे करें

एंड्रॉइड यूजर्स नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके WhatsApp पर ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp को ओपन करें।

स्टेप 2. अब आपको उस ग्रुप को चुनें जिससे आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होते है और आप उसको बंद करना चाहते हैं।

स्टेप 3. अब आपको 3 डॉट्स के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. Mute Notifications पर क्लिक करने के बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि नोटिफिकेशन कब तक बंद करने हैं, तो आप यहाँ 8 Hours, 1 Week और Always का ऑप्शन चुन सकते हैं।

वैकल्पिक रूप से आप ग्रुप पर लॉन्ग प्रेस करके भी Mute कर सकते हैं।

स्टेप 5. अब आपको OK के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करते ही अब आपको ग्रुप से कोई नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं होगा।

एंड्रॉइड यूजर्स WhatsApp ग्रुप नोटिफिकेशन को Unmute कैसे करें?

अनम्यूट करने के लिए आपको ग्रुप को लॉन्ग प्रेस करना है और उसके बाद ऊपर माइक के आइकॉन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद वो अनम्यूट हो जाएगा। या आप ग्रुप के अंदर थ्री डॉट्स में जाकर Unmute notifications के ऑप्शन पर क्लिक करके भी अनम्यूट कर सकते हैं। आप इस ट्रिक को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp Trick To Get Rid Of Group Message Notification in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X