Facebook Tips & Tricks: कौन चेक करता है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पता

|

Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) दुनिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, जहाँ करोडों यूजर्स रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं। बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में आज भी सबसे ज्यादा यूजर्स Facebook पर हैं। साथ ही फेसबुक पर कई फीचर्स भी मिलते हैं तो कुछ ऐसे हैक भी है जिसके बारे में किसी को पता नहीं है और एक हैक यह है कि हम यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी प्रोफ़ाइल को किस किस यूजर ने देखा। तो आइए इस ट्रिक के बारे में जानते है विस्तार से।

 
Facebook Tips & Tricks: कौन चेक करता है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पता

कौन चेक करता है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ऐसे करें पता

यदि आप यह पता करना चाहते हैं कि किस किसी यूज़र ने आपकी Facebook प्रोफाइल को चेक किया है, तो इसके लिए हमने नीचे डिटेल में प्रोसेस बताया है उसको फॉलो करके आप भी यह पता कर सकते हैं:

 

स्टेप 1. सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट को करें ओपन

इसके लिए आपको डेस्कटॉप में किसी भी ब्राउजर में जाना है और आपको Facebook.com पर जाकर अपने Facebook अकाउंट को लॉगिन करना होगा। एक बार जब आप अपने फेसबुक पेज या टाइमलाइन पर हों, तो राइट-क्लिक करें।

स्टेप 2. पेज का सोर्स कोड देखें

इसके बाद अब आपको अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल का सोर्स देखना होगा और इसके लिए आप राइट क्लिक करके 'view page source' के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। एक बार पेज सोर्स ओपन होने के बाद, सर्च बार ओपन करने के लिए आपको 'CTRL+F' टाइप करना होगा।

स्टेप 3. सर्च बॉक्स में 'BUDDY_ID' टाइप करें

ऐसा करने के बाद अब आपको सोर्स कोड में BUDDY_ID ढूंढना है तो इसके लिए सर्च बार ओपन करके उसमें 'BUDDY_ID' टाइप करें और एंटर बटन पर क्लिक करें। एक बार ऐसा करने के बाद, आपको एक पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जहां आपको 'BUDDY_ID' के बगल में कई फेसबुक प्रोफाइल आईडी दिखाई देंगी।

स्टेप 4. अब यहाँ वो सब यूजर्स की आईडी नजर आएंगी जो आपकी प्रोफ़ाइल चेक करते हैं

अब ऐसा करने के बाद आपको यहाँ बहुत सारी प्रोफाइल्स आईडी दिखाई देगी उसमें से किसी एक आईडी को कॉपी करना है। अब आपको एक नया टैब ओपन करना होगा, 'Facebook.com/15-digit ID' को सर्च करना होगा। जिस यूजर ने आपकी प्रोफ़ाइल देखी है, उसकी प्रोफ़ाइल अपने आप आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

स्टेप 5. स्क्रीनशॉट लें

अब यहाँ आप चाहें तो उस प्रोफ़ाइल का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। यानी इस ट्रिक से आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि किसने आपकी फेसबुक प्रोफ़ाइल को चेक किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Who Is Checking your Facebook profile? Here is How To in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X