आपके नंबर पर कौन चला रहा है फर्जी सिम कार्ड, ऐसे लगाएँ पता

|

जब हम कभी नई सिम कार्ड लाने जाते है तो हमसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाता है जिससे सिम वेरिफिकेशन हो सके तो हम दे देते है लेकिन क्या आपको पता है लोग हमारे नंबर भी नई सिम लेने में लगवा देते है। लेकिन अब आप यह ऑनलाइन चेक भी कर सकते है कि कौन आपके नंबर पर फर्जी सिम कार्ड चला रहा है।

 
आपके नंबर पर कौन चला रहा है फर्जी सिम कार्ड, ऐसे लगाएँ पता

जी हाँ, आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे कि कैसे अप भी यह चेक कर सकते है कि आपके नंबर कितने लोगों ने नंबर रजिस्टर्ड करवाया है। तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करते हुए आप ऑनलाइन यह चेक सकते है।

 

पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल कैसे करें?पल्स ऑक्सीमीटर का इस्तेमाल कैसे करें?

आपके नंबर पर कौन चला रहा है फर्जी सिम, ऐसे लगाएँ पता

स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी ब्राउज़र में जाना है और tafcop.dgtelecom.gov.in पर विजिट करना है।

स्टेप 2 - इसके बाद जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आपको अपना नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बारे में आप चेक करना चाहते है।

स्टेप 3 - आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर खाली बॉक्स में डालना है। फिर नीचे आपको Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना।

आपके नंबर पर कौन चला रहा है फर्जी सिम कार्ड, ऐसे लगाएँ पता

स्टेप 4 - जैसे ही आप Request OTP के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको 6 अंकों का OTP अपने नंबर पर मिलेगा।

स्टेप 5 - अब OTP को डालने के बाद Validate के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6 - इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा जिसमें आपके नंबर जितने भी सिम कार्ड उठाए गए है उसकी लिस्ट होगी। हालांकि लिस्ट में नंबर आपको शुरुआत के 2 और अंत के 4 नंबर दिखाई देगा। यदि इसमें से कोई नंबर आपका नहीं है तो उसको आप रिपोर्ट भी कर सकते है।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर WhatsApp मैसेज शेड्यूल कैसे करें?एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर WhatsApp मैसेज शेड्यूल कैसे करें?

बस इतना सा काम है। आप भी अब आसानी से यह चेक कर सकते है किस किसने आपके नंबर पर कोई सिम कार्ड उठाया है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Whenever we go to bring a new SIM card, we are asked for a mobile number so that SIM verification can be done, so we give it to you, but do you know that people also get our numbers to get a new SIM. But now you can also check online who is running a fake sim card (सिम कार्ड) on your number.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X