विंडो 8 में दिए गए 8 बेहतरीन फीचरों को कैसे करें प्रयोग?

|
विंडो 8 में दिए गए 8 बेहतरीन फीचरों को कैसे करें प्रयोग?

विंडो 8 लोगों के लिए भले नया ओएस हो लेकिन इसमें दिए गए फीचरों को प्रयोग करना ज्‍यादा मुश्‍किल नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने नए विंडो 8 को काफी यूजर फ्रेंडली बनाया है लेकिन फिर भी विंडो 8 की कुछ शार्टकट की के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि जब भी आप प्रयोग करें इसके सभी फीचरों को प्रयोग कर सकें। वैसे विंडो 8 में जो नए फीचर दिए गए हैं उनमें जूम, गेम प्‍ले के अलावा और कई फीचर मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर विंडो 8 में गेस्‍चर की मदद से स्‍वाइप जैसे फीचरों को प्रयोग कर सकता है।

पढ़ें: टॉप 10 हॉटेस्‍ट सेलिंग एंड्रॉयड आईसीएस टैबलेट


अनलॉक

विंडो 8 में स्‍क्रीन को लॉक करने के लिए ग्रीड फीचर दिया गया है। इसके अलावा यूजर माउस से ड्रेग करके अपने डेस्‍कटॉप को अनलॉक कर सकता है।

पढ़ें: कैसे ट्रांसफर करें पीसी में अपना मोबाइल डेटा

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X