विंडो 8 स्‍मार्टफोन टिप्‍स

|

अंतराष्‍ट्रीय मार्केट के साथ भारत में भी कई विंडो 8 फोन लांच हो चुके हैं। माइक्रोसॉफ्ट का नया विंडो 8 इंटरफेस, एंड्रायड इंटरफेस से बिल्‍कुल अलग है। हो सकता है अगर आपने पहली बार विंडो स्‍मार्टफोन खरीदा है तो इसे प्रयोग करने में थोड़ी सी परेशानी हो लेकिन दोस्‍तों घबराने की कोई बात नहीं हम आपके लिए विंडो 8 स्‍मार्टफोन की 5 ऐसी टिप्‍स लाए है जिनकी मदद से आप अपने फोन में दिए गए कई नए फीचरों को प्रयोग कर सकते हैं।

Kid’s corner

Kid’s corner

अक्‍सर हम अपने फोन को बच्‍चों से काफी दूर रखते हैं ताकि वे फोन में सेव डेटा को कहीं डिलीट न कर दें। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए विंडो 8 स्‍मार्टफोन में किड्स कार्नर का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने फोन को दो अलग अलग प्‍लेटफार्म में रख सकते हैं पहला अपना प्रोफेशनल प्रोफाइल और दूसरा किड्स कार्नर, मानलीजिए अगर आपका बच्‍चा फोन लेने की जिद कर रहा है तो फोन को किड्स कार्नर में एक्‍टीवेट करके उसे फोन दे सकते हैं किड्स कार्नर में आप अपने बच्‍चों की पसदं की एप्‍लीकेशन या गेम्‍स सलेक्‍ट कर सकते हैं।

 

Editing a photo
 

Editing a photo

विंडो 8 स्‍मार्टफोन में फोटो को एडिट करने के लिए आप इमेज में दिए गए एडिट ऑप्‍शन को सलेक्‍ट कर सीधे इमेज एडिट कर सकते हैं। ये ऑप्‍शन स्‍क्रीन के राइट हैंड की तरफ दिया गया है। इसके अलावा आप चाहें तो फोटो को क्रॉप और ऑटो फिक्‍स भी कर सकते हैं।

 

Linking email inboxes

Linking email inboxes

क्‍या आप अपनी सभी मेल को एक ही जगह पर देखना चाहते हैं तो विंडो 8 स्‍मार्टफोन में आप आसानी से इंनबॉक्‍स में अपनी मेल लिंक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले लिंक इनबॉक्‍स ऑप्‍शन में क्लिक करें और अपनी इमेल, पासवर्ड डालकर मेल लिंक कर सकते हैं।

Translating text

Translating text

विंडो 8 में आप किसी भी टेक्‍ट को किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। जैसे मान लीजिए आप कहीं जा रहे हैं और रोड साइट पर लगे बोर्ड की भाषा आपको समझ नहीं आ रही है तो आप अपने विंडो 8 फोन से उस बोर्ड को कैमरे की मदद से स्‍कैन कर सकते हैं स्‍कैनिंग के बाद बोर्ड में लिखी भाषा अपने आप आपकी सलेक्‍ट की हुई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगी।

 

Take a screenshot

Take a screenshot

पीसी में स्‍क्रीन शाॉट लेने के लिए आपको बस एक स्‍क्रीनशॉट की क्लिक करनी पड़ती ऐसे ही विंडो 8 स्‍मार्टफोन में स्‍क्रीनशॉट लेने के लिए आपको लॉक बटन के साथ पॉवर और होम बटन एक साथ दबानी होगी इससे फोन उस समय ओपेन स्‍क्रीन का स्‍क्रीन शॉट से कर लेगा

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X