जानिए स्मार्टफोन में कैसे लिख सकते हैं हिंदी..!!

By Super
|

तकनीक रोज नये-नये आयाम स्थापित कर रही है। तकनीक से जुड़े अनेक गैजेट्स बाजार में उपलब्ध हैं। इसमें भी एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला स्मार्टफोन विशेष महत्व रखता है। हम अंग्रेजी में इसपर काम करते हैं लेकिन अनेक बार कुछ लोगों को अंग्रेजी में काम करने पर परेशानी आती है और वह हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी स्थिति पैदा होती हैं तो आइए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी दिए देते हैं।

 

मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चैन के पैरेंटहुड का शानदार सफ़र..!!मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चैन के पैरेंटहुड का शानदार सफ़र..!!

जानिए स्मार्टफोन में कैसे लिख सकते हैं हिंदी..!!

गूगल का हिंदी इनपुट टूल एंड्रॉयड फोन पर हिंदी में टाइप करने के लिए सबसे लोकप्रिय कीबोर्ड माना जाता है। यह फोनेटिक टाइपिंग टूल है जिसके लिए आपको हिंदी की टाइपिंग सीखने की कोई जरूरत नहीं है। आपको करना यह है कि आप रोमन में एक सामान्य अंग्रेजी कीबोर्ड लेआउट में टाइप करना शुरू करें और यह टूल स्वयं ही उसे हिंदी की देवनागरी भाषा में बदल देगा।

 

लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!लैपटॉप चार्ज करते समय ध्यान रखें ये जरुरी बातें..!

जानिए स्मार्टफोन में कैसे लिख सकते हैं हिंदी..!!

इसके लिए आपको सर्वप्रथम गूगल प्ले पर जाकर गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करना होगा। अब Settings>Language & Input>Google Hindi Input में जाकर अपने एंड्राइड मोबाइल पर इसे सक्रिय करना पड़ेगा।

ट्रिपल सिम वाला पावरफुल फोन एसर लिक्विड एक्स 2 जनवरी में होगा पेश..!!ट्रिपल सिम वाला पावरफुल फोन एसर लिक्विड एक्स 2 जनवरी में होगा पेश..!!

इसके बाद जब भी आप अपने स्मार्टफोन पर टाइप करना शुरू करें तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल के शीर्ष पर नोटिफिकेशन एरिया में "Choose input method" को चुन कर बदल लें। आपको बताते चले कि गूगल द्वारा देवनागरी फॉण्ट को सपोर्ट एंड्राइड किटकैट के बाद से देना शुरू कर दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Everyone is not very comfortable in english. some wants to work in hindi even on smartphones. SO now you can write in hindi on your smartphone with google hindi input tool.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X