इंटरनेट पर मुश्किल में डाल सकती है लापरवाही, फॉलो करें ये 10 टिप्स

By Super
|

इंटरनेट एक ऐसा जाल है, जिसमें कई बुरे पहलु भी शामिल हैं। ऐसे में बिना सोचे-समझे इंटरनेट का मजा लेने वाले लोग मुश्किल में पड़ सकते हैं। अगर आप बिना सुरक्षा अपनाए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अगले ही पल किसी परेशानी में पड़ सकते हैं।

क्या आपने कहा इंटरनेट को थैंक्स..!क्या आपने कहा इंटरनेट को थैंक्स..!

हो सकता है कि कोई वायरस आपका सिस्टम करप्ट कर दे या आपका व्यक्तिगत डेटा हैक हो जाए। आइए, हम आपको बताते हैं ऐसे दस नियम जिन्हें अपनाने से आप इंटरनेट उपयोग के जोखिमों को कम कर पायेंगे।

जानते हैं क्या मेसेज दे रहे हैं ये लोगो..!जानते हैं क्या मेसेज दे रहे हैं ये लोगो..!

अंजान वाई-फाई का उपयोग:

अंजान वाई-फाई का उपयोग:

फ्री वाई-फाई का बिना सोचे समझे इस्तेमाल करना परेशानी का सबब बन सकता है। खासतौर पर पब्लिक प्लेस का वाई-फाई कनेक्शन, जिससे कई अंजान लोग जुड़े रहते हैं। ऐसे वाई-फाई का इस्तेमाल करते वक़्त फायरवाल सेटिंग को अधिकतम पर कर लें और फ़ाइल साझा ना करें। हो सके, तो वीपीएन द्वारा ही नेट एक्सेस करें।

एक ही पासवर्ड ना रखें:

एक ही पासवर्ड ना रखें:

मेल आईडी, सोशल साइट्स और नेट बैंकिंग समेत अन्य खातों के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग करने में जोखिम है। इसलिए हर खाते के लिए पासवर्ड हमेशा अलग-अलग रखें। हो सके तो उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर नोट करके रखें। कभी अपना पासवर्ड जन्मतिथि, अपना नाम या मोबाइल नंबर पर ना रखें।

रिमेंबर पासवर्ड:
 

रिमेंबर पासवर्ड:

सोशल नेटवर्किंग साइट या अन्य खातों पर पासवर्ड को याद बनाए रखें बटन पर क्लिक करना सही नहीं है। यह जानकारी गलत हाथों में भी पड़ सकती है। उपयोग करने के बाद अपनी डिटेल्स सेव ना करें।

ऑफिशियल साइट्स का उपयोग:

ऑफिशियल साइट्स का उपयोग:

हमेशा ऑफिशियल साइट्स का ही उपयोग करें। खासतौर पर तब जब आप किसी टोरंट से मीडिया फ़ाइल डाउनलोड कर रहे हों। इससे आपकी सुरक्षा सुनिश्चित रहती है।

अपडेशन जरूरी:

अपडेशन जरूरी:

अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और अडोब फ्लेश आदि जरूरी प्रोग्राम को हमेशा अपडेट करते रहें। इससे वायरस के हमले को रोकने में मदद मिलती है।

पसंदीदा स्टार की खोज:

पसंदीदा स्टार की खोज:

अपने फेवरेट स्टार से जुड़ी ख़बरों की बहुत ज्यादा खोज करने से आप बेकार की साइट्स के जाल में उलझ सकते हैं। इसलिए सिर्फ ऑफिशियल साइट्स को ही देखें।

क्लाउड सेवाओं का उपयोग:

क्लाउड सेवाओं का उपयोग:

अपने डेटा को क्लाउड पर सेव करते समय पासवर्ड का उपयोग हमेशा करें। क्योंकि यह प्लेटफार्म बहुत ही संवेदनशील है, जिससे डेटा लीक भी हो सकता है।

साइबर कैफे पर नेट बैंकिंग:

साइबर कैफे पर नेट बैंकिंग:

साइबर कैफे पर नेट-बैंकिंग से ट्रांजेक्शन करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। हो सके तो सिर्फ निजी कंप्यूटर या डिवाइस पर ही नेट-बैंकिंग का उपयोग करें।

सोशल प्लेटफ़ार्म पर निजी जानकारी डालना:

सोशल प्लेटफ़ार्म पर निजी जानकारी डालना:

सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हमेशा सोशल जानकारियों को ही साझा या पोस्ट करें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी डालने से बचें। क्योंकि ऐसे प्लेटफार्म पर निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

सिक्योरिटी सिस्टम को ऑन रखें:

सिक्योरिटी सिस्टम को ऑन रखें:

इंटरनेट का उपयोग करते समय अपने एंटीवायरस या अन्य प्रोग्राम पर सिक्योरिटी लेवल्स को हमेशा एक्टिव मोड पर रखें। इससे खतरों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

अन्य टेक स्टोरीज

अन्य टेक स्टोरीज

जादू है ये रोड जिपर, विडियो में देखें इस मशीन का कमाल!जादू है ये रोड जिपर, विडियो में देखें इस मशीन का कमाल!

ये गैजेट्स कर देंगे आपको हैरान!ये गैजेट्स कर देंगे आपको हैरान!

बिना इंटरनेट के कैसे करें गूगल मैप का इस्तेमाल!बिना इंटरनेट के कैसे करें गूगल मैप का इस्तेमाल!

भिखारी नहीं, एक्टर हैं ये! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इनकी तस्वीर!भिखारी नहीं, एक्टर हैं ये! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इनकी तस्वीर!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी टेक टिप्स के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉट या लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
Internet is used by almost everyone. We share so many things on it using social media, net banking. but do you know being a little careless can lead us to a big trouble.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X