इस सेटिंग से आपके दूर जाते ही लैपटॉप अपने आप हो जाएगा लॉक, बस करना होगा छोटा सा काम

|

अक्सर हम अपने लैपटॉप को लॉक करने के लिए Windows + L दबाते हैं, जिससे हमारा लैपटॉप लॉक हो जाता है. ऐसा करना काफी आसान होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काम के दौरान अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप को लॉक किए बिना चले जाते हैं और इस दौरान आपका लैपटॉप या डेस्कटॉप कोई दूसरा व्यक्ति चला सकता है और आपकी आईडी से किसी को गलत मैसेज भेज सकता है. जो आप के लिए गलत साबित हो सकता है.

 
इस सेटिंग से आपके दूर जाते ही लैपटॉप अपने आप हो जाएगा लॉक

अक्सर हम सभी के दिमाग में आत है कि कोई और तरीका हो जिससे लैपटॉप या डेस्कटॉप अपने आप लॉक किया जा सके और हमें कुछ भी न करना पड़े. साथ ही इसमें हमें पैसे भी न लगाने पड़ें. तो आज हम आप को एक लॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कंप्यूटर के सामने से हटते ही अपने आप बस कुछ ही सेकंडों में लॉक हो जाएगा.

 

Dynamic Lock को कैसे करें settings

हम बात कर रहे हैं Dynamic Lock की जो ब्लूटूथ डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, हेडफोन या स्मार्टवॉच से कनेक्ट होता है. आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को इससे कनेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको Windows 11 या फिर Windows 10 की जरूरत पड़ेगी. इस दौरान आप को एक बात का ध्यान रखना होगा की आपका लैपटॉप ओपन सोर्स में होना चाहिए. एडमिन लॉक के समय यह काम नहीं करेगा.

1- सबसे पहले Windows 11 या फिर Windows 10 वाले पीसी पर सर्च बार पर "डायनेमिक लॉक" सर्च करें. इस पर क्लिक करते ही आपको windows settings को ओपन करना है.

2- इस दौरान सिक्योरिटी वेरिफिकेशन का ऑप्शन खुलेगा.

3- इसके बाद स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच के अलावा किसी अन्य डिवाइस को ब्लूटूथ से कनेक्ट करना होगा.

4- अब आपको Account Setting में जाना है.

इस सेटिंग से आपके दूर जाते ही लैपटॉप अपने आप हो जाएगा लॉक

5- अब आपको Allow Windows to automatically lock your device when you're away" ऑप्शन के बगल वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा.

6- इस दौरान आपको साइन इन करना होगा और डायनामिक लॉक ऑप्शन को चुनना होगा. जब आप दूर हों तो विंडोज़ को अपने डिवाइस को स्वचालित रूप से लॉक करने दें.

अब आप को आपने लैपटॉप या डेस्कटॉप को लेकर सोचने की जरुरत नहीं हेैं आप टेनशन फ्री होकर कहीं भी जा सकते हैं. Dynamic Lock 30 सेकंड के आस-पास का समय लेता है आप के लैपटॉप या डेस्कटॉप को लॉक करने में.

 
Best Mobiles in India

English summary
On a PC running Windows 11 or Windows 10, search for "dynamic lock" on the search bar. By clicking on it, you have to open the windows settings. During this, the option of Security Verification will open.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X