क्या आपका फोन भी जल्दी हो जाता है गर्म..!

By Super
|

बढ़ती तकनीक के युग में स्मार्टफोन आज सभी की जरूरत बनता जा रहा है। ऐसे में अपनी इस यानि स्मार्टफोन का खास ध्यान रखना चाहिए। कई बार स्मार्टफोन कॉलिंग, इंटरनेट ब्राउजिंग और गेम खेलते समय बहुत गर्म हो जाता है, यदि ऐसा अक्सर होता है तो समझ जाए कि कोई समस्या है।

3 गुना स्‍पीड बढ़ाए अपने वाई-फाई की वो भी फ्री3 गुना स्‍पीड बढ़ाए अपने वाई-फाई की वो भी फ्री

आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके काम की चीज आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!बिना बिजली ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन..!!

स्मार्टफोन गर्म होने पर अपनाएं ये सावधानियां-

1. मोबाइल को स्वयं न खोलें।
2. स्मार्टफोन को रूट न करें। चूंकि इससे आपके मोबाइल की वारंटी जा सकती है।

बुकिंग के बाद 15 मिनट में डिलीवर होगा ये स्‍मार्टफोनबुकिंग के बाद 15 मिनट में डिलीवर होगा ये स्‍मार्टफोन

3. अगर मोबाइल अधिक गर्म हो रहा हो तो उसे चार्जिंग पर न लगाएं।
4. यूनिबॉडी मोबाइल होने पर स्वयं बैटरी बदलने की कोशिश न करें।

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम-

 स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

1. आपको बता दें कि आजकल आपका एंड्रॉयड मोबाइल भी एक छोटा कंप्‍यूटर ही है, जिसमें मदरबोर्ड, प्रोसेसर, रैम व बैटरी होती है। इसपर काम करने पर स्मार्टफोन द्वारा प्रोसेसर व रैम का इस्तेमाल किया जाता है। यदि अधिक ऐप मोबाइल में चल रहे हैं तो मोबाइल ओवरलोड से गर्म हो जाता है। वास्तव में, मोबाइल के बैकग्राउंड में बहुत से ऐप्स चलते रहते है जोकि प्रोसेसर व रैम का यूज करते हैं जिससे वह हिट हो जाता है। इसलिए मोबाइल गर्म होने पर जांच लें कि कोई ऐप्स बैकग्राउंड में तो रन नहीं कर रहे हैं। इसकी जांच के लिए सेंटिग में जाकर एप पर टैप करे। फिर रनिंग ऐप को सलेक्‍ट करके वहां आप सभी रनिंग ऐप को देख व बंद कर सकते हैं। ऐप बंद करने के लिए एप आइकन पर टैप करे व फोर्स स्‍टॉप को सलैक्‍ट करें।

 स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम
 

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

अनेक बार वायरस से मोबाइल के फंग्‍शन सही से काम नहीं करते। इससे भी मोबाइल गर्म हो जाता है। इससे बचाव के लिए आप एंड्रॉयड फोन के सिक्‍योरिटी टिप्‍स को जाने तथा मोबाइल में एक अच्‍छा का एंटीवायरस उपयोग करें।

 स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

सदैव जीपीएस अथवा गूगल मैप के उपयोग पर भी मोबाइल ओवरहीट हो जाता है। अतः मजबूरी में मैप इस्तेमाल करना भी पड़े तो उसे ऑफलाइन कर लें।

 स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

अनेक बार मोबाइल की इंटरनल मैमोरी भर जाने पर भी वह गर्म होने लगता है। ऐसे में, मोबाइल का डाॅटा बैकअप कंप्‍यूटर पर ले लें ताकि स्मार्टफोन की मैमोरी खाली हो सके।

 स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

चार्जिंग के समय आपका फोन यदि गर्म होता है तो उसके लिए दूसरे चार्जर व पावर सॉकेट का प्रयोग करके देखें। जांच लें कि चार्जिंग पिन को मोबाइल से अच्छे से कनेक्ट है। अगर अब भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो बैटरी बदल लें। कई बार बैटरी पुरानी होने से भी ऐसी समस्याएं आती हैं।

 स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

अपने स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट कर लें। चूंकि अनेक बार पुराने सॉफ्टवेयर की वजह से भी मोबाइल गर्म होता हैं।

गर्म हो रहा है फोन

गर्म हो रहा है फोन

अगर मोबाइल पड़े-पड़े ही गर्म हो रहा है तो ऐसा ओवरलोड से हो सकता है। इसके लिए सेटिंग में जाकर बैटरी की जांच करें कि कौन-सा एप्लिकेशन अधिक बैटरी का यूज कर रहा है। उसे बंद कर दें।

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

मोबाइल की ब्राउजर सेटिंग में जाकर कंप्रेस डाटा को एक्टिव करने से डाटा कम खर्च होगा व मोबाइल गर्म भी कम होगा।

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

स्मार्टफोन हो रहा है गर्म तो करें यह काम

बैटरी सॉयकल खत्म होने या पुरानी बैटरी से भी मोबाइल गर्म होता हैं। ऐसे में, बैटरी बदल लें।

 
Best Mobiles in India

English summary
If your smartphone battery is heating up fast then you need to be careful. there must be a problem. keep these things in mind.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X