10 टेक स्किल्स जिनसे होगी लाखों की कमाई!

By Agrahi
|

ज़माने के साथ चलने में कोई बुराई नहीं होती। बल्कि ये दूसरों के साथ-साथ हमारे लिए भी फायदेमंद होता है। इन दिनों लोगों में अपना करियर बनाने की होड़ सी लगी हुई है, जिसे देखो हाई सैलरी पैकेज के सपने देखता है उनमें से कई लोग इस सपनों को हकीकत में बदल भी देते हैं। ऐसे ही टेक फील्ड में भी करियर को लेकर अच्छा-खासा कम्पटीशन रहता है।

एक चार्ज पर 20 दिन चलेगा लेनोवो का 6.98 इंच स्मार्टफोन-टैब!एक चार्ज पर 20 दिन चलेगा लेनोवो का 6.98 इंच स्मार्टफोन-टैब!

लेकिन यदि आप नए ज़माने के कुछ नए टेक स्किल्स जान लें, तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं होगी। आज हम आपके लिए ऐसे ही टॉप 10 टेक स्किल्स लेकर आए हैं जो कि आईटी क्षेत्र में आपको काफी सफलता के साथ अच्‍छी सैलरी भी दिला सकते हैं । आइए नजर डालते हैं इन 10 टेक स्किल्स पर-

#1

#1

पपेट एक आईटी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है जिसे पपेट लैब्स ने बनाया है। इस स्किल के साथ आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।

#2

#2

'प्लेटफ़ॉर्म एस ए सर्विस' पास क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज की एक केटेगरी है। जो कि ग्राहकों को एप्लीकेशन को डेवेलोप करने, रन व मैनेज करने के लिए एक प्लेटफार्म देती है।

#3

#3

मैपरिड्यूस एक प्रोग्रामिंग फ्रेमवर्क है जिसका प्रयोग डाटा को एनालाइज करने के लिए किया जाता है। इस स्किल के साथ आप मासिक एक-दो लाख से भी अधिक कम सकते हैं।

#4

#4

हाडूप स्किल वाले व्यक्ति को जावा की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा मुआवजा मिलता है।

#5

#5

आर एक काफी पॉप्युलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल डाटा की मदद से स्टैटिस्टिकल कंप्यूटिंग के लिए किया जाता है। लाखों की है इसमें कमाई।

#6

#6

शेफ आईटी ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर है जो कि पपेट को कम्पटीशन देता है।

#7

#7

यह स्किल काफी डिमांड में है।

#8

#8

यह भी क्लाउड सॉफ्टवेयर है।

#9

#9

यह एक फ्री व ओपन सोर्स डेटाबेस है, जिसके जरिए डाटा को अलग अलग तरीके से स्टोर किया जाता है।

#10

#10

यह एक नया तरह का डेटाबेस है, जिसे इन-मेमोरी डेटाबेस के नाम से भी जाना जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
10 tech skills that will pay you a huge salary. These tech skills are new and trending. they are very high in demand.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X