सावधान! इंटरनेट पर मुसीबत बन सकते हैं ये 10 काम!

By Staff
|

आज के समय में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम बन चुका है, जिसके पास आपकी हर समस्या का समाधान है। कुछ भी चाहिए या कुछ भी करना है, तो किसी भी सर्च इंजन पर अपने वांछित शब्द टाइप कीजिये और अपनी मनचाही जानकारी पाएं। अपनी इसी खूबी के कारण इंटरनेट सभी के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन यह कई तरह से हमारे लिए खतरे भी पैदा करता है। ख़ासतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बैंक डिटेल्स के हैक होने पर वायरस के कारण पर्सनल डेटा क नुकसान होने से मुश्किल हो सकती है। इंटरनेट का इस्तेमाल जितना आसान उतना ही सावधानी से किया जाने वाला काम भी है। इसलिए सावधानियां बरतना भी जरूरी है। जानते हैं कुछ ऐसी ही टिप्स:

#1

#1

कुछ साइट्स ऐसी होती हैं, जिन पर दी गई लिंक्स से आप किसी थर्ड पार्टी लिंक या सॉफ्टवेर पर री-डायरेक्ट हो सकते हैं। ऐसी साइट्स मालवेयर के रूप में आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती हैं। इसलिए इस प्रकार की थर्ड पार्टी ऐप्स से हमेशा बचकर रहें।

#2

#2

फ्री में मिलने वाले वीडियो या किसी अन्य सामग्री को उपयोग करने से बचें। ये लालच महंगे साबित हो सकते हैं। टोरंट से फ्री वीडियो डाउनलोड करने से बचें। इनके कारण आपके सिस्टम में वायरस प्रवेश कर सकता है।

#3

#3

 वेबसाइट का सोर्स हमेशा चेक करें। इससे आपको वेबसाइट की हकीकत जानने में मदद मिलेगी। अगर वेबसाइट ऑफिशियल नहीं है, तो उससे किसी भी वीडियो को डाउनलोड ना करें।

#4

#4

देखने में गंभीर लगने वाली साइट पर जानकारी दर्ज करने में सावधानी बरतें। अगर कोई वेबसाइट आपको देखने में गंभीर लगती है और आपसे आपकी बैंक व अन्य पर्सनल जानकारी मांगती है, तो सावधान हो जाइए। जानकारी दर्ज करते समय सावधानी बरतें और देख-परख कर ही जानकारी दर्ज करें।

#5

#5

विज्ञापनों पर भरोसा करने से पहले सावधानी बरतें। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान नजर आने वाले विज्ञापनों पर आँख बंद करके विश्वास करने से आप मूर्ख भी बन सकते हैं। इन पर पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचें।

#6

#6

अपने मोबाइल फ़ोन समेत अन्य उपकरणों पर हमेशा पासवर्ड का इस्तेमाल करें। इससे इन उपकरणों के गुम हो जाने या चोरी चले जाने की स्थिति में आपके पर्सनल डेटा का नुकसान नहीं होगा। इससे व्यक्तिगत जानकारी के नुकसान से बचा जा सकता है।

#7

#7

 अपने फ़ोन में एंटी-वायरस का इस्तेमाल हमेशा करें। साथ ही अपने अन्य उपकरण जैसे पीसी, लैपटॉप या टैबलेट को भी नुकसान से बचाने के लिए एंटी-वायरस का इस्तेमाल करें। इससे इंटरनेट इस्तेमाल के दौरान वायरस अटैक से बचा जा सकेगा।

#8

#8

इंटरनेट पर कॉन्टेंट सर्च करने के लिए हमेशा सेफ सर्च टूल का ही इस्तेमाल करें। इसके लिए मैकेफी का कॉम्प्लीमेंट्री वर्जन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

#9

#9

सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वाले फ्री वाईफाई कनेक्शन का इस्तेमाल करना कई मामलों में आपको भारी पड़ सकता है। एक ही प्लेटफार्म पर कुछ ऐसे लोग भी हो सकते हैं, जो पर्सनल डेटा या बैंक डिटेल्स को हैक कर सकते हैं। इसलिए बैंक ट्रांजेक्शन या जरूरी काम करते वक़्त हमेशा सुरक्षित नेट कनेक्शन का ही इस्तेमाल करें।

#10

#10

इंटरनेट इस्तेमाल के दौरान समझदारी बहुत जरूरी है। सबसे पहले सामने नजर आने वाली लिंक की हकीकत जानें और समझें कि उस पर पर्सनल डेटा शेयर करना सही रहेगा या नहीं। ठीक लगने पर या संतुष्ट होने पर ही डेटा शेयर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
We all are friendly with internet. But we often do some mistakes which leads us to some problems. Here are 10 things you should do avoid them.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X