इन 5 जगह पर आप नहीं ले सकते हैं सेल्फी!

By Agrahi
|

क्या आपने कभी सेल्फी खींचीं है? जरुर ली होगी। ऐसा शायद ही कोई शख्स हो जिसने सेल्फी क्लिक न की हो या सेल्फी के लिए पोज़ न किया हो। सेल्फी का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इंस्टाग्राम, ट्विटर व फेसबुक जैसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सेल्फी की होड़ सी मची होती है। जो भी करो सेल्फी, जहाँ जाओ सेल्फी।

 

पौधे से चार्ज करें अपना स्मार्टफोन!पौधे से चार्ज करें अपना स्मार्टफोन!

नहीं, नहीं! जहाँ जाओ वहां सेल्फी नहीं। दुनिया में ऐसी भी कुछ जगह हैं जहाँ आप सेल्फी नहीं ले सकते हैं। क्योंकि यहाँ सेल्फी लेना माना है, बैन है। तो इन जगहों पर जाने से पहले अपनी सेल्फी स्टिक्स को घर पर ही छोड़ दें और नजारों का लुत्फ़ उठाएं।

#1

#1

इस टेक्नोलॉजिकल एडवांस्ड देश में सेल्फी तो नहीं लेकिन सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल माना है। इसका कारण है कि सेल्फी स्टिक ब्लूटूथ के जरिए चलती है। सेल्फी स्टिक से कई मुसीबतें हो सकती हैं।

#2

#2

यहाँ सेल्फी लेना माना किया गया है। ऐसा एक यंग मुस्लिम ग्रुप के मक्का में सेल्फी लेने के बाद हुआ था। इसके बाद फतवा जारी किया गया लेकिन फिर भी कई लोगों ने यहाँ सेल्फी ली है।

#3
 

#3

जी हां! आपने सही सुना न्यूयॉर्क में भी सेल्फी लेना माना है। लेकिन अच्छी बात यह है कि यहाँ सेल्फी शेर, बाघ व बड़ी बिल्लियों के साथ लेना माना है।

#4

#4

यूनाइटेड किंगडम भी सेल्फी लेने के इस चलन से तंग है। हालांकि यहाँ टूरिस्ट पर सेल्फी लेने में कोई बैन नहीं है। आप नेशनल इलेक्शन के दौरान सेल्फी नहीं ले सकते हैं।

#5

#5

ईरान में बैन चीजों की लिस्ट में सेल्फी भी है। यहाँ ऐसे कई नियम कानून हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
these are the 5 places where you can not take selfies. Find out why?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X