व्हाट्सएप पर न भेजें ऐसे मैसेज, आपको भी हो सकती है जेल

By Agrahi
|

व्हाट्सएप पर यदि आप सोचते हैं कि कुछ भी लिख सकते हैं तो जरा संभल जाइए। ऐसा बिलकुल नहीं है। आप पर सबकी नजर है, अपने मैसेज के कारण आपको जेल भी हो सकती है। जी हां! ऐसी ही एक घटना झारखण्ड के लातेहार जिले में देखने को मिली है। जहाँ पुलिस ने एक शख्स को व्हाट्सएप पर भड़काऊ मैसेज लिखने भेजने के लिए गिरफ्तार कर लिया।

 

लड़के ने लिफ्ट में की बद्तमीजी तो देखिए लड़की ने क्या किया, विडियो वायरललड़के ने लिफ्ट में की बद्तमीजी तो देखिए लड़की ने क्या किया, विडियो वायरल

व्हाट्सएप पर न भेजें ऐसे मैसेज, आपको भी हो सकती है जेल

दरअसल व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज धार्मिक रूप से भड़काऊ मैसेज भेजा गया। जिसके बाद उसी ग्रुप के कुछ सदस्यों ने मैसेज़ का स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज की, तभी पुलिस ने राजू राम के इस शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस शख्स का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है।

 

3000 से भी कम में खरीदें एंड्रायड डुअल सिम फोन!3000 से भी कम में खरीदें एंड्रायड डुअल सिम फोन!

व्हाट्सएप पर न भेजें ऐसे मैसेज, आपको भी हो सकती है जेल

ऑफिसर इंचार्ज बालूमठ पुलिस स्टेशन अजय कुमार सिंह ने कहा है कि कुछ लोग उनके पास इस तरह कि शिकायत लेकर आए थे। मैसेज देखने के बाद वह उन लोगों से सहमत हुए और आइपीसी की धारा 295(ए) के तहत इस मामले को दर्ज किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
jharkhand police arrested one for posting inflammatory text on whatsapp .

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X