रास्ते में भूत देख भागा लड़का, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दोनों

By Agrahi
|

सीसीटीवी कैमरे को सिक्योरिटी के लिहाज से लगाया जाता है। जिसके जरिए आप अपने आस-पास की जगह पर वहां न होते हुए भी नज़र रख सकें। जैसे घर के बहार, या फिर घर के अंदर, कहीं भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कई दुकानों के बाहर भी आपको सीईटीवी कैमरा देखने को मिलेंगे। सभी का इस्तेमाल निगरानी के लिए किया जाता है।

कैमरे में कैद हुआ भूत, देखिए कैसे लड़की को दिया धक्काकैमरे में कैद हुआ भूत, देखिए कैसे लड़की को दिया धक्का

सिक्योरिटी के लिए तो ठीक है लेकिन कई बार इन कैमरों में कुछ ऐसा भी रिकॉर्ड हो जाता है जो कि उम्मीद से परे और हिला देने वाला होता है। आपने खबरों में कई बार सुना होगा कि सीसीटीवी कैमरे में कोई पैरानॉर्मल एक्टिविटी कैद हुई, या भूत-प्रेत देखे गए।

फोन के वीक सिग्नल से हैं परेशान तो अभी करें ये 5 जरुरी काम!फोन के वीक सिग्नल से हैं परेशान तो अभी करें ये 5 जरुरी काम!

आज हम जो आपको सीसीटीवी फुटेज दिखाने जा रहे हैं वो बेहद चौंकाने वला और रौंगटे खड़े कर देने वाला है। इस वीडियो को अब तक 25 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है। जानते हैं ये इतना डरावना क्यों हैं? चलिए आपको बताते हैं।

#1

#1

इस फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि एक सुनसान से रास्ते में अचानक कुछ सफ़ेद सी छवि दिखाई देती है। देखने में यह छवि किसी भूत आदि की ही प्रतीत होती है।

#2

#2

इसके बाद वहां से एक व्यक्ति बाइक में सवार होकर जाता हुआ नज़र आता है। जब लड़के को लगता है कि वहां कुछ है तो वो रुक जाता है।

#3

#3

जैसे ही लड़का बाइक से उतर कर खड़ा होता है, तभी उसके सामने एक बार फिर वही छवि जो पहले दिखाई पड़ी थी, आ जाती है।

#4

#4

उस अजीबो गरीब छवि को देख लड़का बेहद डर जाता है और वहां से भाग जाता है। तभी वो छवि भी गायब हो जाती है। अगली स्लाइड में देखें पूरा वीडियो।

#5

आप यहाँ इस पूरी घटना को देख सकते हैं। यह वीडियो यूट्यूब पर 25 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।

सोर्स

सोर्स

 
Best Mobiles in India

English summary
Most shocking real paranormal activity caught in camera. Watch full video on on hindi gizbot.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X