पीरियड्स के दिनों 'माय फ्लो' करेगा हेल्‍प, नहीं होगी दाग-धब्बे की चिंता!

By Agrahi
|

पीरियड्स ! यह एक ऐसा सच है जिसे इंडिया में कुछ लोग कड़वे की तरह लेते हैं यहांं तक लोग बात करने कतराते हैं जैसे पीरियड्स न हो गए कोई बवाल हो गया। अरे पढ़े-लिखे लोगों सबसे पहले तो ये जान लें माहवारी कोई समस्या तो नहीं है लेकिन इसकी वजह से महिलाओं को कई तरह की दिक्कतें होती हैं। जैसे पेट दर्द या दाग धब्बे की चिंता।

दूर रहकर भी फील कर पाएंगे अपने पार्टनर को!दूर रहकर भी फील कर पाएंगे अपने पार्टनर को!

अब आप सबने ने वो ऐड तो देखा ही होगा न, दाग-दब्‍बो से छुटकारा, सामान्य सेनेटरी नैपकिन समय समय पर बदलने की झंझट ये वो। वैसे ज्यादातर वो महिलाएं इस तरह ये समस्या झेलती हैं जिन्हें इस दौरान हैवी फ्लो होता है। लेकिन अब इसका समाधान है। जी हां! टेक्नोलॉजी जैसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ कई समस्याओं को हल कर रही है वैसे ही अब यह समस्या भी हल होगी। अब आ गया है 'माय फ्लो' स्मार्ट टैम्पून।

ब्रेस्‍ट कप का साइज बताएगी ये स्‍मार्टफोन ऐपब्रेस्‍ट कप का साइज बताएगी ये स्‍मार्टफोन ऐप

टैम्पून के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा। इसे सेनेटरी नैपकिन की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन यह स्मार्ट तब हो जाता है जब यह महिलाओं को इसे बदलने का सही वक़्त बताता है।

आइए जानते हैं यह क्या है और कैसे काम करता है।

ब्लूटूथ सेंसर

ब्लूटूथ सेंसर

'माय फ्लो' टैम्पून एक ब्लूटूथ सेंसर है, जो कि किसी भी सामान्य टैम्पून के साथ कनेक्ट हो जाता है। यह सेंसर काफी शानदार है।

स्मार्टफोन एप के जरिए अलर्ट

स्मार्टफोन एप के जरिए अलर्ट

इस ब्लूटूथ सेंसर के जरिए यह टैम्पून एक स्मार्टफोन एप से कनेक्ट होकर, महिलाओं को जानकारी देता है कि कब उन्हें टैम्पून को बदलने की जरुरत है।

पीरियड्स का समय

पीरियड्स का समय

इस एप के जरिए महिलाएं इस बात का भी ट्रैक रख सकती हैं कि कब उन्हें पीरियड्स शुरू हुए और कब ख़त्म हुए। साथ ही यह भी किन दिनों उनको हैवी फ्लो हुआ।

सम्स्य पर बदलें टैम्पून

सम्स्य पर बदलें टैम्पून

यह एप महिलाओं को बताएगी कि कब उनको टैम्पून बदलना है, जिससे लीक होने का खतरा टाला जा सके। डॉक्टर्स के अनुसार एक टैम्पून को ज्यादा से ज्यादा आठ घंटे तक की यूज़ करना चाहिए।

वियरेबल प्रोजेक्ट

वियरेबल प्रोजेक्ट

माय फ्लो अमांडा ब्रीफ का प्रोजेक्ट है, जो कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया, बर्कले में एक वियरेबल प्रोजेक्ट के तहत बनाया है।

2017 में हो सकता है रिलीज़

2017 में हो सकता है रिलीज़

आपको बता दें कि यह अभी रिलीज़ नहीं हुआ है। उम्मीद है कि यह 2017 तक रिलीज़ होगा। फिलहाल इसके फंडिंग की जरूरत है।

कीमत हो सकती है ज्यादा

कीमत हो सकती है ज्यादा

इसकी कीमत भी एक इशू हो सकती है। यह स्मार्टफोन सेंसर के साथ काम करेगा यानी कि हो सकता है इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो, जिससे हर किसी को इसका लाभ उठाना महंगा हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
my flow smart tampon will help you to be stain free during periods. Here is all you need to about my flow smart tampon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X