लाइफ आसान कर देने वाले 7 हैक टिप्‍स

By Aditi
|

जैसे-जैसे टेक्‍नोलॉजी बढ़ती जा रही है, लोगों को कई दिक्‍कतों से भी जूझना पड़ता है। कई बार, आपको कुछ ऐसी समस्‍याएं हो जाती हैं कि आप जिनको हल करने में आपको पसीना छूट जाता है।

लाइफ आसान कर देने वाले 7 हैक टिप्‍स

अमेज़न सेल का तीसरा दिन: अपने पुराने फोन को करें एक्सचेंज!अमेज़न सेल का तीसरा दिन: अपने पुराने फोन को करें एक्सचेंज!

खैर, हम आपको इस आर्टिकल में 7 हैक टिप्‍स देने जा रहे हैं जो आपकी लाइफ तकनीकी के मामले में आसान बना देंगे। जानिए इन टिप्‍स को:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बैट्री लाइफ बढ़ाना

बैट्री लाइफ बढ़ाना

अगर आप किसी बैट्री की लाइफ को बढ़ाना चाहते हैं तो उसे एक दिन पहले फ्रिज में रख दें।

ग्‍लास को स्‍पीकर बनाना

ग्‍लास को स्‍पीकर बनाना

आप फोन को म्‍यूजिक मोड़ पर डाल दें और एक गिलास में रख दें। साउंड बिल्‍कुल स्‍पीकर बजने की तरह ही आएगा।

नए टैबलेट की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

सीडी पर स्‍क्रेच लगने से बचाना

सीडी पर स्‍क्रेच लगने से बचाना

आजकल सीडी का चलन नहीं हैं पर अगर आप किसी सीडी को सुरक्षित रखना चाहते हैं और उस पर स्‍क्रेच लगाने से बचाना चाहते हैं तो उस पर केले का छिलका अंदर की ओर से रगड़ दें। गंदगी साफ हो जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

स्‍क्रीन साफ करने के लिए टूथपेस्‍ट

स्‍क्रीन साफ करने के लिए टूथपेस्‍ट

अगर आप अपनी डिवाइस की स्‍क्रीन को साफ करना चाहते हैं तो घर पर इस्‍तेमाल करने वाले टूथपेस्‍ट को सर्कुलर मोशन को स्‍क्रीन पर लगाएं। बाद में कॉटन से पोंछ लें।

सनग्‍लास स्‍टैंड

सनग्‍लास स्‍टैंड

आप सनग्‍लास को फोल्‍ड करके रख लें और उसका स्‍टैंड बना लें और उस पर अपने फोन को रख लें। वीडियो देखते हुए ये टेम्‍परेरी स्‍टैंड बहुत काम आता है।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

फ्री ट्रायॅल पीरियड

फ्री ट्रायॅल पीरियड

अगर आप अपने लैपटॉप में फ्री ट्रॉयल पीरियड को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने कम्‍प्‍यूटर की डेट को पीछे कर दें।

इरेजर से करें दूर स्‍क्रेच

इरेजर से करें दूर स्‍क्रेच

अगर आपकी डिवाइस की स्‍क्रीन पर स्‍क्रेच पड़ गए होंगे तो आप इरेजर को वहां हल्‍के से रगड़ दें। सभी स्‍क्रेच गायब हो जाएंगे।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Every day, you will come across some essential tech hacks such as removing scratches on your phone's screen, mounting your phone, etc. Take a look at the tech hacks from here to make your life easy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X