एयरटेल 4जी गर्ल के बारे जानिए ये चौंका देने वाली बातें!

By Agrahi
|

एयरटेल 4जी गर्ल को तो आप सभी जानते ही होंगे। जी हां! वही 'साशा क्षेत्री' जो एयरटेल के 4जी इंटरनेट स्पीड के विज्ञापन में दिखाई देती हैं।

OMG! 1 रुपए में मिल रहा है लैपटॉप!

टीवी पर दिखाए जाने वाले इन विज्ञापनों से दर्शक इतने पक गए कि साशा का पूरे सोशल मीडिया में मजाक उड़ने लगा है। लोग तरह-तरह की बातें करते हैं और उसका मजाक उड़ाते हैं।

तूफ़ान की स्पीड से होगी टाइपिंग, डाउनलोड करें एंड्रायड कीबोर्ड ऐप्स!

चलिए हंसी-मजाक तो अलग बात है, लेकिन एयरटेल के 4जी एड से साशा को काफी पहचान मिली है। साशा की इस सफलता से तो आप सब वाकिफ ही होंगे, लेकिन साशा के बारे में ऐसी कई बातें हैं जिनसे आप लोग बेहद अंजान हैं। आइए तो आज हम आपको बताते हैं साशा क्षेत्री से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें जो आपको हैरान कर देंगी-

#1

#1

एयरटेल 4जी गर्ल साशा छेत्री उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से हैं। वह यहाँ करीब 16 साल तक रही हैं।

#2

#2

10वीं तक की पढ़ाई दून के ब्राइटलैंड स्कूल, 12वीं वेल्हम गर्ल्स से किया। इसके बाद साशा पूना चली गईं, जहां से उन्होंने सिंबोसिस से इंग्लिश लिट्रेचर किया।

#3

#3

इसके बाद मुंबई आकर जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स से विज्ञापन की पढ़ाई की है।

#4
 

#4

साशा का घर देहरादून की सहस्त्रधारा रोड पर है। साशा की मां मीना का देहांत तब हो चुका था जब वह केवल बारह साल की थी। पिता कर्नल अरुण कुमार क्षेत्री ने ही मां और पिता की पूरी जिम्मेदारी निभाई।

#5

#5

साशा को म्यूजिक बहुत पसंद है और वो जल्द ही अपना एक एल्बम भी लांच करने जा रही हैं।

#6

#6

एयरटेल के विज्ञापन में काम करने से पहले वो बतौर ट्रेनी कॉपीराइटर का भी काम कर चुकी हैं।

#7

#7

साशा को हमेशा लम्बे बाल पसंद थे लेकिन एयरटेल के ऐड मेकर्स की डिमांड पर बाल छोटे करवाने पड़े।

#8

#8

जब एयरटेल विज्ञापन के लिए साशा को अंतिम कनफर्म्ड कॉल आई तो उसे लगा उसके दोस्त उसके साथ मजाक कर रहे हैं।

#9

#9

एयरटेल 4G के इन विज्ञापनों की संख्या के आधार पर कुल समय 20 घंटे होता है जो एक 19 साल की मॉडल के लिए बहुत ज्यादा है।

#10

#10

ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (बीएआरसी) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 19 सितंबर से 20 नवंबर 2015 तक साशा का एयरटेल 4G वाला एड 54,406 बार दिखाया गया। 

#11

#11

इन दो हफ़्तों में साशा करीब 475 घंटे यानी 20 दिन तक टीवी पर दिखाई गयी।

#12

#12

साशा ने इससे पहले अमेजन के लिए भी एक विज्ञापन किया है पर एयरटेल 4जी ने नेम और फेम दिलाया।

#13

#13

साशा 2015 में ही कट्टी बट्टी फिल्म से एक गेस्ट रोल के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है।

#14

#14

साशा को शुरूआत से कोई एक्टिंग और मॉडलिंग का कोई अनुभव नहीं था ।

अन्य खबरें

अन्य खबरें

ये है श्याओमी के बेस्ट 5 बजट स्मार्टफोन, कीमत 5,999 से शुरू

अब फोन पर फ्री में देखें टीवी!

5 मिनट में चार्ज हो जाता है ये फोन, कीमत एक दम बजट में!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य न्यूज़ के लिए पढ़ते रहे हिंदी गिज़बॉट व लाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
We all know the face of airtel 4G. Right! That airtel 4G girl. These facts about artel 4G girl shasha chhetri will shock you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X