ये है दुनिया का पहला टचस्क्रीन फोन..

By Agrahi
|

आज से करीब 22 साल पहले टेक कंपनी आईबीएम ने अपना स्मार्टफोन सिमॉन लॉन्च किया था। यह दुनिया का पहला टच स्क्रीन फोन था। आज के स्मार्टफोन के मुकाबले में यह फोन काफी वजनी था और बड़ा भी। आप यदि आज के फोन देखें तो वे वजन में काफी हलके होते हैं, जिससे उन्हें कहीं लाने ले जाने में आसानी होती है। लेकिन पहले फोन ऐसे नहीं थे।

ये है दुनिया का पहला टचस्क्रीन फोन..

अपने फोन को ऐसे बनाएं कंप्यूटर माउस और कीबोर्ड!अपने फोन को ऐसे बनाएं कंप्यूटर माउस और कीबोर्ड!

साधारण फीचर वाला यह पहला फोन था जिसमें टेलेफोन व पीडीए दोनों फीचर्स दिए गए थे। यह फोन कॉलिंग, मैसेजिंग के अलावा फैक्स भेजने व ईमेल आदि के भी काम आता था। इसमें एड्रेस बुक, कैलेंडर, कैलकुलेटर जैसी एप्स भी थी। इस फोन के साथ एक चार्जिंग स्टेशन व लेदर कवर भी दिया जाता था।

ये है दुनिया का पहला टचस्क्रीन फोन..

4 हजार रुपए में खरीदें 5 एमपी कैमरा स्मार्टफोन!4 हजार रुपए में खरीदें 5 एमपी कैमरा स्मार्टफोन!

आइए जानते हैं इस फोन के बारे कुछ खास बातें-

इस फोन को आईबीएम और अमेरिका की फोन निर्माता कंपनी बेलसेल्फ़ ने बनाया था। इसका नाम आईबीएम सिमॉन।

इस फोन की लम्बाई करीब 23 सेंटीमीटर थी और इसका वजन करीब आधा किलो के बराबर था।

ये है दुनिया का पहला टचस्क्रीन फोन..

इस फोन को 1992 में लॉन्च किया गया था लेकिन उपभोक्ताओं के लिए यह साल 1994 में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ।

आईबीएम सिमॉन की कीमत उस समय 900 डॉलरथी। इस टच स्क्रीन फोन के लगभग 50,000 डिवाइस की बिक्री हुई।पहले टच स्क्रीन फोन आईबीएम सिमॉन में उपयोग की गई एलसीडी स्क्रीन हरे रंग की थी।

ये है दुनिया का पहला टचस्क्रीन फोन..

फोन का उपयोग किए सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपभोक्ताओं को लिखने, तस्वीरें बनाने, कैलेंडर और संपर्क को अपडेट करने, फैक्स भेजने और प्राप्त करने की सुविधा दी गई थी। साथ ही इसमें नीचे की ओर एक स्लॉट दिया गया था जिससे मानचित्र, स्प्रेडशीड और गेम तक पहुंचा जा सकता था।

 
Best Mobiles in India

English summary
This was the first touchscreen phone IBM simon. For more go to hindi.gizbot.com

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X