दृष्टिबाधित लोग कैसे करें इंटरनेट ब्राउजिंग

|

आजकल हर चीज डिजीटल हो गई है ऐसे में उन लोगों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है जो दृष्टिहीन हैं। उन्‍हें हर काम करवाने के लिए दूसरों का सहारा लेना पड़ता है।

दृष्टिबाधित लोग कैसे करें इंटरनेट ब्राउजिंग

जानिए इस 85,000 रुपए के लैपटॉप की 10 खास बातें!जानिए इस 85,000 रुपए के लैपटॉप की 10 खास बातें!

अब सवाल उठता है कि क्‍या कोई ऐसी तकनीकी, डिजीटल क्षेत्र में आई है जो दृष्टिहीन लोगों का सहारा बनें और वो इंटरनेट चला पाएं और उसमें जानकारी को पढ़ पाएं। पढिए इस आर्टिकल को:

10 सबसे डरावनी वीडियो जो आपकी नींद उड़ा देगी!10 सबसे डरावनी वीडियो जो आपकी नींद उड़ा देगी!

सोशल मीडिया फोटो एनॉटेशन

सोशल मीडिया फोटो एनॉटेशन

ट्वीटर और फेसबुक; दोनों में ही इस फीचर को दिया गया है ताकि दृष्‍ि‍टहीन लोग, इस सोशल साइट की तस्‍वीरों को एक्‍सेस कर पाएं। इस फीचर का लाभ उठाने के लिए सेटिंग में एक्‍सीसेबल इमेज नामक फीचर को एक्टिव करना होता है।

स्‍क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर

स्‍क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर

इस सॉफ्टवेयर की मदद से लिखित सामग्री को आवाज में बदलकर व्‍यक्ति को सुनाया जाता है इससे वह उस जानकारी को प्राप्‍त कर सकता है। यह थोड़ी जटिल प्रक्रिया है लेकिन शोध कार्यों या पढ़ाई के दौरान काफी काम आती है।

ब्रेल डिस्‍पले

ब्रेल डिस्‍पले

इस पर काफी काम किया जा रहा है। स्‍क्रीन को ब्रेल और कीबोर्ड को ब्रेल लिपि में करने से द‍ृष्टिहीन लोगों को काफी आराम हो जाएगा। जल्‍दी ही यह सुविधा आम आदमी को उपलब्‍ध होने के आसार हैं।

मैग्‍नीफायर ग्‍लास

मैग्‍नीफायर ग्‍लास

जिन लोगों की निगाह बहुत कम होती है वो मैग्‍नीफायर ग्‍लास के इस्‍तेमाल से स्‍क्रीन पर डिस्‍प्‍ले होने वाली जानकारी हो पढ़ सकते हैं।

वाइनेक्‍स फॉर ल्‍यूनेक्‍स

वाइनेक्‍स फॉर ल्‍यूनेक्‍स

दृष्टिबाधित और दृष्टिहीन लोगों के लिए ल्‍यूनेक्‍स पर काम करने के दौरान यह फीचर हेल्‍पफुल होता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
You can get to know more about how blind and visually impaired people can browse the internet from the content over here. It shows 5 ways to browse the internet even if you are blind with some tools and software given here. Take a look!

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X