अंतरिक्ष यात्री क्यों पहनते हैं औरेंज और व्‍हाइट स्‍पेससूट?

|

जब कोई अंतरिक्ष यात्री, अंतरिक्ष यात्रा पर जाने वाला होता है तो उसे विशेष प्रकार के सूट को पहनना होता है। ये कोई साधारण सूट नहीं होते हैं इन्‍हें इस हिसाब से तैयार किया जाता है कि अंतरिक्ष में भी पहनने पर असुविधा व सहजता महसूस न हों। कई बार आपने अंतरिक्ष यात्रियों को औरेंज कलर के या व्‍हाइट कलर के स्‍पेससूट पहने हुए देखा होगा।

 

किसी भी आईफोन को ऐसे कर सकते हैं अनलॉक!किसी भी आईफोन को ऐसे कर सकते हैं अनलॉक!

क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है कि इस रंग के ही कपड़े क्‍यूं पहनाएं जाते हैं अंतरिक्षयात्रियों को। लाल, हरा या पीले रंग का सूट भी तो पहनाया जा सकता है.. लेकिन नहीं, इस रंग के विशेष सूट को पहनाने के पीछे बहुत बड़ा कारण है। आइए जानते हैं इस बारे में:

क्या आपने ट्राय की प्रिज्मा फोटो एडिटिंग एप?क्या आपने ट्राय की प्रिज्मा फोटो एडिटिंग एप?

औरेंज स्‍पेससूट

औरेंज स्‍पेससूट

औरेंज स्‍पेससूट, दरअसल एडवांस क्रु एस्‍केप सूट (एसीईएस) होता है जो अंतरिक्ष यात्री को लांच और री-एंट्री के दौरान पहनना पड़ता है। यानि यात्री, धरती से बाहर जा रहा होता है और जब धरती पर वापस आ रहा होता है, दोनों ही समय में उसके लिए यह सूट पहनना आवश्‍यक होता है। इस सूट में सर्वाइवल गियर होते हैं जो कोई खतरा होने पर बचाते हैं।

इमेज सोर्स 

व्‍हाइट स्‍पेससूट

व्‍हाइट स्‍पेससूट

व्‍हाइट स्‍पेससूट, एक्‍ट्राव्‍हीकुलर एक्‍टीविटी सूट होता है जो इस प्रकार डिजाइन किया जाता है ताकि उसे पहनकर अंतरिक्ष में टहला जा सकें और सूर्य के रेडीएशन को रिफ्लेक्‍ट कर सकें। इसमें कूलिंग सिस्‍टम भी होता है।

इमेज सोर्स

सर्च ऑपरेशन
 

सर्च ऑपरेशन

औरेंज कलर के सूट को रि-एंट्री के दौरान पहनने से एक फायदा यह भी होता है कि अगर एस्‍ट्रोनॉट कहीं अलग जगह पर पहुँच जाता है ताे सर्च ऑपरेशन के दौरान उसे दूर से ही देखा जा सकता है और उसे सुरक्षित सेंटर तक पहुँचाया जा सकता है।

इमेज सोर्स

समस्‍त सुविधाएं

समस्‍त सुविधाएं

व्‍हाइट स्‍पेससूट में एयरफिल्‍ट्रेशन, यूरिन बैग और कई अन्‍य प्रकार के सिस्‍टम होते हैं ताकि एस्‍ट्रोनॉट को दैनिक क्रियाएं करने में असुविधा न हो।

इमेज सोर्स

हेलमेट और बूट

हेलमेट और बूट

अंतरिक्ष यात्रा के दौरान, यात्री के हेलमेट और बूट को नहीं बदला जाता है। पूरी यात्रा के दौरान एक समान ही बूट और हेलमेट को पहनना होता है। बाकी, अंतरिक्ष में पहुँचकर एडवांस व्‍हाइट सूट को पहनना होता है।

इमेज सोर्स

 
Best Mobiles in India

English summary
Why do some astronauts wear white and some wear orange spacesuits? Yes there is a reason for that.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X