लो अब श्‍याओमी ने स्‍कूड्राइवर भी लांच कर दिया

|

श्‍याओमी को कई तरीके की डिवाइस लांच करने के लिए जाना जाता है। इस बार, इस कम्‍पनी ने एक इलेक्ट्रिक स्‍क्रूड्राइवर को पेश किया है जिसे विॉवस्टिक के नाम से जाना जाता है। इस स्‍क्रूड्राइवर की कीमत, 2000 रूपए है।

लो अब श्‍याओमी ने स्‍कूड्राइवर भी लांच कर दिया

श्‍याओमी की ये विॉवस्टिक, कॉम्‍पेक्‍ट और पोर्टेबल है जिसकी डिजाइन एक पेन की तरह है। यह पूरा एल्‍युमिनियम का बना हुआ है। इसका वजन, 234 ग्राम है और यह अंधेरे में इस्‍तेमाल करते समय एलईडी शेडो लाइट देता है।

इन धांसू स्मार्टफोन्स पर है 6000 रुपए तक का डिस्काउंटइन धांसू स्मार्टफोन्स पर है 6000 रुपए तक का डिस्काउंट

यह मैनुअल और ऑटोमैटिक; दोनों ही मोड़ पर चलता हे। इसे आप आसानी से इस्‍तेमाल कर सकते हैं जो कि दैनिक कार्यों में काफी मददगार साबित होगा। आइए जानते हैं ऐसी ही अन्‍य चीजों के बारे में, जिन्‍हें श्‍याओमी ने लांच किया

मी छाता

मी छाता

यह छाता, यूजर्स को पानी के अलावा पराबैंगनी किरणाें से भी बचाएगा।

MIJIA पोर्टेबल मच्‍छर भगाओ डिवाइस

MIJIA पोर्टेबल मच्‍छर भगाओ डिवाइस

इसके माध्‍यम से आप मच्‍छरों को दूर रख सकते हैं। बस इसमें एक मैट को घुसा देना होता है और इसे पॉवर बैंक पर लगाकर भी ऑन किया जा सकता है।

MIJIA पेन

MIJIA पेन

इस पेन को दो वेरिएंट में लांच किया गया है जिसमें जापानी इंक को डाला जाता है जो गीली होती है लेकिन इसमें जाते ही ड्राई हो जाती है और इससे लिखने पर कोई स्‍पॉट या लीकेज नहीं होता है। इससे पॉकेट भी गंदी होने का डर नहीं रहता है।

Yeelight Bedside लैम्‍प

Yeelight Bedside लैम्‍प

इस लैम्‍प को कई हजार शेड में बदला जा सकता है, इसके लिए आपको सेटिंग करनी होगी। यह आंखों को सूकुन देने वाली लाइट है जो काफी यूजफुल है।

मी केतली

मी केतली

यह कोई साधारण केतली नहीं एप से चलने वाली केतली है।

मी राइस कुकर

मी राइस कुकर

मी का राइस कुकर काफी अच्‍छा है इसमें चावल को अच्‍छी से बिना ज्‍यादा या कम गले पकाया जा सकता है।

टूथब्रश

टूथब्रश

इस ब्रश की कीमत 2300 रूपए है जो दांतों को मदरली ट्रीटमेंट देते हुए ऑटोमेटिक तरीके से साफ कर देगा।

वॉटर प्‍यूरीफॉयर

वॉटर प्‍यूरीफॉयर

इसकी कीमत लगभग 13 हजार रूपए है जो पानी को बिलकुल कीटाणु रहित कर देता है।

ली-निंग स्‍मार्ट शू

ली-निंग स्‍मार्ट शू

इन जूतों को आप अपने स्‍मार्टफोन से ब्‍लूटूथ के जरिए कनेक्‍ट कर सकते हैं।

एयरप्‍यूरी फॉयर

एयरप्‍यूरी फॉयर

इसकी कीमत, 7,200 रूपए है जो 99 प्रतिशत हवा को साफ कर देता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Xiaomi has announced the launch of the Wowstick 1fs electric screwdriver in China. Take a look ten other gadgets that the company has launched before including the Mi Pen, Mi Umbrella, Kettle, Smart Shoes, and more.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X