10 कारण जिसकी वजह से सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 है सबसे बेस्‍ट कॉम्‍पैक्‍ट स्‍मार्टफोन

|

स्‍मार्टफोन मार्केट में सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 को किसी पहचान की जरूरत नहीं, एक्‍सपीरिया रेंज अपने फीचर और डिज़ाइन की वजह से हर कहीं जानी जाती है। इस मुकाम पर तक पहुंचने में सोनी को भले ही काफी समय लग गया हो लेकिन आज सोनी की एक अलग पहचान है। सोनी ने अपने कॉम्‍पैक्‍ट फोन रेंज में एक्‍सपीरिया ज़ी 3 का कॉम्‍पैक्‍ट फोन बाजार में उतरा है जो साइज में जितना छोटा है पॉवर में उतना ही दमदार।

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 इस समय मार्केट में 41,990 रुपए में उपलब्‍ध है। इसके फीचरों पर नजर डालें तो इसमें 4.6 इंच की आईपीएस स्‍क्रीन दी गई है जो 1280x720 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। फोन की स्‍क्रीन में ट्राइल्‍यूमिनियस तकनीक का प्रयोग किया गया है साथ में इसे और बेहतर बनाने के लिए ब्रेविया इंजन सर्पोट भी मौजूद है जो स्‍क्रीन की पिक्‍चर क्‍वालिटी को क्रिस्‍प और स्‍मूद बनाता है।

इसके अलावा इसमें स्‍नैपड्रैगन 801 क्‍वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है जो 2.5 गीगाहर्ट स्‍पीड से रन करता है, 2 जीबी रैम और एंड्रायड किटकैअ 4.4.4 ओएस के साथ फोन में 20.7 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है जो 1080 पिक्‍सल की वीडियो रिकार्डिंग करता है। इसकी वीडियो क्‍वालिटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक्‍समोस आरएस सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्‍फी के लिए 2.2 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा हुआ है जिससे आप 1080 पिक्‍सल के वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। आईए नजर डालते हैं सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 कॉम्‍पैक्‍ट में दिए गए फीचरों पर,

A Build to Savor

A Build to Savor

एक्‍सपीरिया ज़ी 3 का साइज और शेप न सिर्फ कॉम्‍पैक्‍ट है बल्‍कि ये स्‍टाइलिश भी है। कॉम्‍पैक्‍ट साइज के स्‍मार्टफोन में भले ही ये महंगा स्‍मार्टफोन हो लेकिन इसके डिज़ाइन को देखकर इसकी कीमत को वाजिब कहा जा सकता है। इसका लुक देखने एक्‍सपीरिया ज़ी से मिलता है सिर्फ साइज़ में ही आपको अंतर मिलेगा।

Aesthetically Designed

Aesthetically Designed

फोन के कॉम्‍पैक्‍ट शेप की वजह से इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है, साथ ये भार में भी काफी हल्‍का है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका ओम्‍नीबैलेंस डिज़ाइन जो आपके हाथों में एक दम फिट बैठता है। यहां तक वीडियो गेम खेलते समय आपक इसे आराम से पकड़ सकते हैं।

Waterproofing
 

Waterproofing

ये सोनी के उन बेस्‍ट स्‍मार्टफोन में से एक हैं जो वाटरप्रूफ और डस्‍टप्रूफ है। अगर आप आईफोन पर नजर डाले तो उसमें भी अपको वाटरप्रूफ केस लगाना पड़ेगा जबकि सोनी एक्‍सपीरिया जी 3 को पानी के अंदर डालने पर भी ये पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

Compact Yet Feature Rich

Compact Yet Feature Rich

इसके कॉम्‍पैक्‍ट साइज़ का ये मतलब नहीं कि इसमें फीचर कम होगें अगर आप इसी साइज़ के दूसरे स्‍मार्टफोन पर नजर डालें तो आपको आधे से भी कम फीचर मिलेंगे। फोन में 2.5 गीगाहर्ट का क्‍वॉड कोर स्‍नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर, एड्रीनो 330 जीपीयू के साथ दिया गया है साथ में 2 जीबी रैम। वहीं इसके मुकाबले आईफोन 6 में देखे तो आपको सिर्फ 1 जीबी रैम ही मिलेगी।

Impressive Display

Impressive Display

एक्‍सपीरिया ज़ी 3 में ट्राइल्‍यूमिनियस तकनीक दी गई है तो इसे बेस्‍ट फोन स्‍क्रीन बनाती है। वैसे भी सोनी स्‍क्रीन तकनीक के मामले में एक्‍सपर्ट है फिर वो चाहे टीवी हो या फिर कैमरा। सोनी ब्रेविया तकनीक फोन के अलावा कलर एलईडी टीवी में भी प्रयोग कर रहा है।

Seamless Connection

Seamless Connection

सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 को स्‍मार्टवॉच या फिर प्‍लेटेशन 4 से आसानी से कनेक्‍ट कर सकते हैं। यानी फोन में कंपेबिल्‍टी सपोर्ट दिया गया है शायद आईफोन में आपको ये सपोर्ट ढ़ड़ने से भी नहीं मिलेगा। 

Camera of Ages

Camera of Ages

सोनी एक्‍सपीरिया कॉम्‍पैक्‍ट जी 3 में 20.7 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा दिया गया है वो भी एक्‍मोर आरएस सेंसर के साथ, कॉम्‍पैक्‍ट में 12800 आईएसओ दिया गया है जो आपको शुरुआती डीएसएलआर में भी नहीं मिलेगा। 

A Battery That Will Last..

A Battery That Will Last..

सोनी के अनुसार एक्‍सपीरिया ज़ी 3 कॉम्‍पैक्‍ट में दी गई बैटरी दो दिन का बैटरी बैकप देती है। हालाकि लगातार यूज़ करने पर आपको 24 घंटे का बैटरी बैकप मिलेगा वो भी बिना बैटरी सेवर मोड लगा कर।

Interface and Performance

Interface and Performance

अगर आप सोनी के फैन है तो शायद सोनी एक्‍सपीरिया ज़ी 3 के इंटरफेज़ से वाकिफ होंगे। इसमें एंड्रायड का 4.4 वर्जन दिया गया है जिसमें एंड्रायड एल भी अपग्रेड भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें पॉवरफुल सीपीयू दिया गया है जिसकी मदद यूजर आराम से गेम्‍स खेल सकता है। 

Plethora of Sony Apps

Plethora of Sony Apps

एक्‍सपीरिया जी़ 3 में आपको पहले से ढेरों फ्री एप्‍स मिलेंगी। जिसमें इंटरटेनमेंट, गेम्‍स एप्‍स शामिल हैं। इसमें अलावा वाईफाई की मदद से आप फोन में प्‍लेस्‍टेशन 4 गेम्‍स भी खेल सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony's Xperia range of handsets doesn't really require a general introduction. They have been around for a long time, and will be there for many more years to come. And in that long process, it will keep delivering handsets that scream class.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X