हुवावे आॅनर 7 स्मार्टफोन की टाॅप 10 एक्सेसरीज..!

By Super
|

प्रमुख चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे द्वारा वैश्विक स्तर पर आॅनर 7 मोबाइल कुछ समय पूर्व लाॅन्च कर दिया गया। इससे पहले भी हुवावे आॅनर 6, आॅनर 6 प्लस, आॅनर 4सी और आॅनर होली स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतार चुकी है।

2016 में आएगा एपल का नया लेकिन सस्ता फ़ोन iPhone 6c..!2016 में आएगा एपल का नया लेकिन सस्ता फ़ोन iPhone 6c..!

हुवावे आॅनर 7 मोबाइल फ्लिकाॅर्ट पर आॅनलाइन 22,999/- रुपए में मिल रहा है। जहां तक इसकी विशेषताओं की बात है तो इसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले, आॅक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल(जिस 128 जीबी तक एसडी काॅर्ड से बढ़ाया जा सकता है), 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 4जी, 3100 एमएएच बैटरी दी गई है।

इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!इससे बेहतर फिंगरप्रिंट सेंसर और कहां, ये है शानदार ऑनर 7..!

आज हम आपको बताने जा रहे हैं हुवावे आॅनर 7 स्मार्टफोन की टाॅप दस एक्सेसरीज के बारे मेंः

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

अपने प्रिय मोबाइल आॅनर 7 को उपयुक्त मोबाइल कवर से सुरक्षित करना चाहिए जिसे विशेषरूप से मोबाइल के बटनों एवं कट के हिसाब से तैयार किया गया है ताकि वह धूल-मिट्टी से बच सके।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

आॅनर 7 में एसडी काॅर्ड से मेमोरी आॅप्शन को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है ताकि आप उसमें अधिक वीडियो, म्यूजिक, ऐप्स आदि रख सके। इसके लिए आपको आॅनलाइन 250/- रुपए से शुरू होकर अनेक एसडी काॅर्ड के आॅप्शन मिल जाएंगे।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

अगर आप भी अच्छे आॅडियो को सुनने के शौकीन है तो अच्छा होगा कि आप बेहतरीन इयरफोन को चुने जोकि हल्के हो और आपको बढि़या बेस व साफ आवाज दे सकें। यदि इसके तार में ही आवाज को कंट्रोल करने का आॅप्शन दिया गया हो तो अच्छा रहेगा। चूंकि इससे आपको फोन को बार-बार जेब से निकालने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

आॅनर बैंड जीरो ब्रशड मेटल पर बिना डाॅयल के बटन के साथ आता है। यह स्मार्टवाॅच आईपी68 सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है जोकि इसको पानी व धूल से बचाती है। स्मार्टवाॅच की तरह ही यह भी मैसेज, नोटिफिकेशन, इनकमिंग काॅल, स्लिप ट्रेकर आदि दिखाता है।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

हुवावे द्वारा ब्रश मेटल लुक के साथ विसल ब्लूटूथ मेटल हैंडसेड आॅनर 7 की लाॅचिंग के समय लाॅन्च किया गया।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

इससे जहां यात्रा के समय अब सेल्फी लेना आसान हो जाएगा वहीं फोटो खींचने के लिए आपको किसी दूसरे की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अब आप वीडियो व फोटोज़ को सभी संभव एंगल्स से ले सकते हैं जोकि हाथ से लेना संभव नहीं था।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

वैसे तो आॅनर 7 में 3100 एमएएच की पाॅवरफुल बैटरी दी गई है पर आप बैटरी की लाइफ को बढ़ाने के लिए हैंडी पाॅवर बैंक ले सकते हैं जिससे आपका मोबाइल काफी समय तक काम कर सकेगा लेकिन इसे खरीदने से पहले कैपेसिटी, क्वालिटी, दाम व यूएसबी पोर्ट आदि को जांच लें।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

अनेक यूजर्स मोबाइल को साधारण यूएसबी डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माइक, पेनड्राइव आदि से कनेक्ट करना चाहते हैं। ऐसे में, मिनी यूएसबी ओटीजी केबल बाजार में 150-300 रुपए में उपलब्ध है।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए स्क्रैच काॅर्ड एक महत्वपूर्ण एसेसरीज है जोकि डिस्प्ले को स्क्रैचों से बचाता है। बाजार में अनेक प्रकार के स्क्रैच काॅर्ड उपलब्ध हैं जैसेकि ग्लास प्रोडेक्शन व मेट स्क्रीन काॅर्ड आदि।

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

ऑनर 7 की टॉप 10 एक्सेसरीज..!

यह एसेसरीज आपको लंबे समय तक बैटरी को चलाने के लिए कार में चार्जिंग की सुविधा देता है ताकि यदि आप व आपका साथी कहीं लंबे समय तक बाहर जाते हैं तो आपका मोबाइल पूरी तरह से चार्ज होता रहे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Honor 7 flaunts a 20MP rear camera, 8MP front camera on board. It also supports 4G LTE connectivity options and powered by a 3100mAh battery on board. Here are 10 must have accessories of huawei smartphone Honor 7.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X