जानिये अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के बारे में ये 11 बातें

By Super
|

क्या आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के सारे फीचर्स को जानते हैं, यह सवाल कई लोगों को सोच में डालने वाला हो सकता है। दरअसल, फोन के कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल हमें आमतौर पर करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन एंड्रायड डिवाइस के कई फीचर्स ऐसे हैं, जो फोन की बेहतर परफोर्मेंस के लिए जिम्मेदार हैं। इस आलेख के माध्यम से हम फोन के कुछ ऐसे ही फीचर्स के बारे में जानते हैं:

 

गूगल +

गूगल +

फोन में मौजूद जरूरी डेटा में फोटो भी शामिल हैं। इनका नुकसान हमारी कई यादों को धूमिल कर सकता है। गूगल + अकाउंट के साथ फोटोज का बैकअप बनाना बहुत आसान है। खास बात यह कि आप फोटो को बिना शेयर किये भी बैकअप में रख सकते हैं। इसके लिए गूगल सेटिंग में जाकर ऑटो बैकअप विकल्प को चुनें। और बताये गये स्टेप्स फ़ॉलो करने पर आपका काम हो जाएगा।

फोन की स्पीड

फोन की स्पीड

अगर आप फोन की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे। सबसे पहले सेटिंग में अबाउट डिवाइस पर जाकर बिल्ड नंबर पर सात बार टैप करें, जिससे आपको डेवलपर ऑप्शन का एक्सेस मिल जाएगा। डेवलपर ऑप्शन में आपको विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल नजर आएगा। इन एनिमेशन और ट्रांजिशन को डिसेबल करके आप स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

गूगल सर्च
 

गूगल सर्च

अपनी आवाज से गूगल सर्च करने के लिए गूगल ऐप>गूगल नाउ>सेटिंग >वोइस में जाएँ और गूगल डिटेक्शन को ok करें। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में कुछ भी लिखें और ok गूगल कहें।

इनेबल विजेट्स

इनेबल विजेट्स

अपने फोन के लॉक-स्क्रीन पर ही जरूरी जानकारी रखें। इसके लिए सिक्योरिटी ऑप्शन में जाकर इनेबल विजेट्स करें। लॉकस्क्रीन पर जाकर लेफ्ट/राइट स्वाइप करके जरूरी प्रोग्राम्स को प्लस साइन से जोड़ लें।

अब एप्स के लिए केवल गूगल प्ले स्टोर ही नहीं

अब एप्स के लिए केवल गूगल प्ले स्टोर ही नहीं

कोई ऐप्स डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का ही उपयोग करते होंगे। लेकिन और भी कई स्टोर्स हैं, जहाँ से आप ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। अमेज़न का भी अपना एक ऐप स्टोर है। वहीँ गूगल प्ले स्टोर के सेक्शन में भी अच्छे ऑफर पेश किये जाते हैं।

बदल सकते हैं कंपनी की सेटिंग्स

बदल सकते हैं कंपनी की सेटिंग्स

कंपनी द्वारा आपके मोबाइल में की डिफ़ॉल्ट ऐप सेटिंग को आप बदल सकते हैं। सेटिंग में जाकर ऐप्स पर जाएँ और राइट स्वैप करके आल टैब पर टैप करें। यहाँ ऐप चुनें और क्लियर डिफ़ॉल्ट पर क्लिक करें।

बैटरी करें सेव

बैटरी करें सेव

बैटरी को लंबे समय तक बचाने के लिए जीपीएस मोड की सेटिंग भी अहम होती हैं। इस कारण खर्च होने वाली बैटरी को कुछ सेटिंग करके आप बचा सकते हैं। सेटिंग के लोकेशन मोड में जाकर मौजूद तीन विकल्पों में से बैटरी सेविंग ऑप्शन चुनें।

होम बटन लॉन्चर

होम बटन लॉन्चर

होमबटन को आसान बनाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर होम बटन लॉन्चर को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आप वे सभी ऐप्स जोड़ सकते हैं, जिनको आप सामान्यतः इस्तेमाल करते हैं।

अब गलत नहीं होंगे मैसेज

अब गलत नहीं होंगे मैसेज

कई बार मैसेज टैप करते समय आप लिखना कुछ चाहते हैं, लेकिन लिख कुछ और ही जाता है। इससे बचने के लिए सेटिंग में लैंग्वेज & इनपुट में कीबोर्ड के बाद दिए गये सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करें। यहाँ से ऑटोकरेक्शन ऑप्शन को टर्न ऑफ कर दें।

गूगल स्टोर

गूगल स्टोर

एक ही लॉन्चर्स से ऊब चुके यूजर्स गूगल स्टोर से कुछ शानदार लॉन्चर प्रोग्राम को आजमा सकते हैं।

खोये हुए फोन को खोजें

खोये हुए फोन को खोजें

इस फ़ोन के ऑप्शन में जाकर आप अपने खोये हुए फोन को खोज सकते हैं और उसका डेटा वाइप कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Think you know everything about your phone, every feature, well think again. We are about to show you some the most cool and even hidden features of your Android phone. So here are 10 cool tricks to optimise your Android phone, let's check them out.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X