ये अंडर बजट स्मार्टफोन हो सकते हैं, बेस्ट फादर्स डे गिफ्ट !

अगर इस फादर्स डे आप भी अपने पिता को स्मार्टफोन गिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप अच्छे फीचर्स के साथ अंडर बजट स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं।

By Neha
|

18 जून यानी फादर्स डे को हम अपने पिता को गिफ्ट्स देकर सेलिब्रेट करते हैं। अगर इस साल आप फादर्स डे के मौके पर एक अच्छा सा स्मार्टफोन गिफ्ट करने का सोच रहे हैं, लेकिन कुछ कंफ्यूज हैं, तो हम आपकी ये परेशानी दूर कर रहे हैं। हम आपको बेस्ट 4जी स्मार्टफोन बता रहे हैं, जिनकी कीमत 10,000 रुपए के करीब है। ये फोन आपके बजट में भी आसानी से फिट हो सकेंगे।

ये अंडर बजट स्मार्टफोन हो सकते हैं, बेस्ट फादर्स डे गिफ्ट !

Xiaomi Redmi Note 4-z

Xiaomi Redmi Note 4-z

कई लोग अक्सर अपने फोन को चार्ज करना भूल जाते हैं। अगर आपके पिता भी कई बार अपने फोन की बैटरी चार्ज करना भूल जाते हैं, तो बजट स्मार्टफोन्स में सबसे बेहतर फोन है। इस डिवाइस में 4100mAh बैटरी है। इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल कैमरा है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले 5.5 इंच है जिसका रिजल्यूशन 1080p है। इस डिवाइस में क्वाकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। इस डिवाइस में रैम 4GB है। इंटरनल स्टोरेज 64GB है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 पर काम करती है।

Yu Yureka Black-

Yu Yureka Black-

गिफ्ट देने के लिए यू यूरेका ब्लैक एक अच्छा ऑप्शन है। इस नए स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं अगर आपके पिता फोटो के शौकीन हैं, तो फोन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि नॉन-रिमूवेबल है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE के अलावा, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-USB और GPS जैसे फीचर शामिल हैं।

Lenovo K6 Power-

Lenovo K6 Power-

इस डिवाइस में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। इस डिवाइस में 3GB रैम है। इस डिवाइस में 32GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 4100mAh बैटरी है और यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs.9,999 है।

Nokia 3-

Nokia 3-

हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया फोन भी गिफ्ट के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का प्रोसेसर है, 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 2650mAh की बैटरी है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी कीमत 9,499 रुपए है।

Xiaomi Redmi 4-

Xiaomi Redmi 4-

Xiaomi Redmi 4 को भारत में मई महीने के बीच में लॉन्च किया गया था। अमेजन इंडिया पर अब इस फोन की सेल शुरू हो चुकी है। अगर आप इस समय इस फोन को खरीदेंगे तो आपको कई और ऑफर्स ले सकेंगे। इसके तीन वेरिएंट पेश हुए हैं, जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Looking to buy an affordable smartphone under Rs 10,000, here is top five good feature smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X