क्या आपकी रात भी ऐसे गुजरती है..!

By Agrahi
|

टेक्नोलॉजी से हम इस तरह जुड़ चुके कि उसके बिना थोड़ी देर भी रहना मुश्किल लगता है। स्मार्टफोन हो या कोई अन्य गैजेट, हम इनके इतन यादी हो जाते हैं कि ये भूल जाते हैं कि इनसे हमसे नुकसान भी हो सकता है।

 

मोटोरोला के 10 फोन जिन्होंने बदल दी मोबाइल फोन की दुनिया..!मोटोरोला के 10 फोन जिन्होंने बदल दी मोबाइल फोन की दुनिया..!

स्मार्टफोन एक कम्युनिकेशन डिवाइस है, जो कि आज की तेजी बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादा एडवांस हो चुके हैं। स्मार्टफोन के जरिए फोटोज आदि शेयर करना, म्यूजिक शेयर करना, चैटिंग करना सभी को पसंद है। स्मार्टफोन हमारे पास हमेशा होता है। कई बार चैटिंग और शेयरिंग में हम इतने बिजी होते हैं कि फोन को अपने पास लेकर ही सो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह हमारे लिए कितना हानिकारक हो सकता है।

इन ट्रिक्स से रखें अपने गैजेट्स का ध्यान..!इन ट्रिक्स से रखें अपने गैजेट्स का ध्यान..!

यदि आप भी अपने फोन को अपने पास लेकर सोते हैं तो जान लीजिए ये जरुरी बातें-

1: आपका पिलो जल सकता है

1: आपका पिलो जल सकता है

ऐसा कई केस देखे गए हैं जब व्यक्ति अपने फोन को पिलो के नीचे रखते हैं और पिलो जला जाता है। आपको इससे सावधान रहना चाहिए, हो सके तो फोन को खुद से दूर रख कर सोएं।

2:आपकी नींद ख़राब कर सकता है फोन

2:आपकी नींद ख़राब कर सकता है फोन

फोन को यदि हम अपने पास रख कर सोएं तो हो सकता है कि नोटिफिकेशन आदि के कारण बार-बार आपकी नींद ख़राब हो।

3:कैंसर होने की सम्भावना अधिक
 

3:कैंसर होने की सम्भावना अधिक

फोन पर हमेशा रेडिएशन्स होते हैं। अब चाहे आपका फोन, कीमती फोन हो, बजट फ़ोन हो या अन्य कोई फीचर फ़ोन, हर फोन में रेडिएशन होते हैं। यदि आप फोन को अपने सर के पास रख कर सोते हैं तो यह आपकी बॉडी और ब्रेन पर बुरा असर कर सकता है।

4:चेस्ट के पास रख कर सोते हैं फोन

4:चेस्ट के पास रख कर सोते हैं फोन

फोन से कैंसर व हार्ट से रिलेटेड परेशानियां हो सकती हैं। यदि महिलाएं फोन को अपनी चेस्ट के पास रख कर सोएं तो ब्रैस्ट कैंसर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

5:अलार्म

5:अलार्म

यदि आप फोन को इसलिए पास रख कर सोते हैं क्योंकि उसमें आप अलार्म लगाते हैं तो बेहतर होगा कि आप एक अलार्म क्लॉक ले लें।

अन्य टेक न्यूज़

अन्य टेक न्यूज़

ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!ट्रू कॉलर से कैसे डिलीट करें अपना नंबर!

फेमस टेक पर्सनालिटीज के फेमस बिज़नस कार्ड्स..!फेमस टेक पर्सनालिटीज के फेमस बिज़नस कार्ड्स..!

इन ट्रिक्स से रखें अपने गैजेट्स का ध्यान..!इन ट्रिक्स से रखें अपने गैजेट्स का ध्यान..!

हिंदी गिज़बॉट

हिंदी गिज़बॉट

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए पढ़ें हिंदी गिज़बॉटलाइक करें हमारा फेसबुक पेज!

 
Best Mobiles in India

English summary
We all are so addicted to Technology that we even forget that it can harm us badly. here are the facts to know if you sleep your phone keeping under your pillow.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X