आईट्यून को सिंक करने के लिए 5 फ्री सॉफ्टवेयर

By Aditi
|

अगर आप एप्‍पल आईट्यून को एप्‍पल ईकोसिस्‍टम का दिल कहे तो गलत नहीं होगा। यह सॉफ्टवेयर एक वन-स्‍टॉप प्‍लेटफॉर्म है जो आईट्यून लाईब्रेरी, कॉन्‍टेक्‍ट, नोट, बुक, वीडियो आदि को एक साथ आर्गेनाइज कर देता है और यह सबसे अच्‍छा म्‍यूजिक प्‍लेयर भी है।

आईट्यून को सिंक करने के लिए 5 फ्री सॉफ्टवेयर

इस दिवाली को बनाएं और खास, इन 10 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के साथइस दिवाली को बनाएं और खास, इन 10 बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के साथ

कई लोग मानते हैं कि आईट्यून को सिर्फ आईओएस पर ही चलाया जा सकता है ये कुछ हद तक सही भी है। पर आप इसे एंड्रायड डिवाइस पर भी सिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमाल करना होगा। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे, जो कि बिल्‍कुल फ्री हैं और इनकी मदद से आप आसानी से आईट्यून को सिंक करवा सकते हैं, जोकि निम्‍न प्रकार हैं:

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

गूगल प्‍ले म्‍यूजिक

गूगल प्‍ले म्‍यूजिक

हमारी लिस्‍ट में सबसे पहला नाम गूगल प्‍ले म्‍यूजिक का है जिसकी मदद से हम एंड्रायड डिवाइस पर आईट्यून फाइलों को ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांजिशन को आसान बनाने के लिए, आपको गूगल म्‍यूजिक मैनेजर या गूगल प्‍ले म्‍यूजिक को क्रोम से डाउनलोड करना होगा।

सुनिश्चित कर लें कि आपकी एंड्रायड डिवाइस में गूगल म्‍यूजिक एप भी इंस्‍टॉल हो। एप को अपनी डिवाइस में इंस्‍टॉल करने के बाद, अपने जीमेल से साइनइन करें और आपको सिंक फ्रॉम आईट्यून विकल्‍प दिखाई देगा। आप इसे सिंक करवा दें। बस आपका काम हो गया।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

आईसिंकर

आईसिंकर

यह बिल्‍कुल फ्री सॉफ्टवेयर है जिसे गूगल प्‍ले स्‍टोर से अपनी डिवाइस में इंस्‍टॉल कर लें। इसके बाद, इसकी मदद से आप आईट्यून लाईब्रेरी आदि को सिंक करवा सकते हैं। इसमें डेस्‍कटॉप और लैपटॉप या मोबाइल के लिए अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म होते हैं जिसे आपको देखकर चयन करना होगा।

डबल ट्वीस्‍ट

डबल ट्वीस्‍ट

डबल ट्वीस्‍ट नाम का यह सॉफ्टवेयर, आपको आईट्यून सिंक में मददगार साबित हो सकता है। लेकिन आपकी एंड्रायड डिवाइस, यूएसबी एमटीपी को सपोर्ट करती होनी चाहिए। सबसे पहले आप अपने पीसी पर डबल ट्वीस्‍ट को इंस्‍टॉल करें और अपनी एंड्रायड डिवाइस को यूएसबी केबल से अपडेट करें। यह सॉफ्टवेयर, आईट्यून फाइलों को कॉपी करने की अनुमति दे देगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

एयरसिंक

एयरसिंक

एयरसिंक भी इसी प्रकार का टूल है जिसकी मदद से आप आसानी से आईट्यून की फाइलों को अपनी एंड्रायड डिवाइस में सिंक कर सकते हैं। हालांकि, यह बिल्‍कुल फ्री नहीं है इसके लिए आपको 50 रूपए का शुल्‍क जमा करना पड़ सकता है।

सिंक आईट्यून

सिंक आईट्यून

यह हमारी लिस्‍ट में आखिरी सॉफ्टवेयर है। आपकी एंड्रायड डिवाइस की विंडो में यह सॉफ्टवेयर, आसानी से आईट्यून को सिंक करवा सकता है। लेकिन यह उल्‍लेखित करना आवश्‍यक है कि सिंक आईट्यून का फ्री वर्जन, सिर्फ 100 गानों तक ही सीमित होता है।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
It is very easy to transfer your iTunes library to your Android device with the help of third party softwares. Here's a list of five effective softwares to do so.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X