सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की 5 दिक्‍कतों को कैसे करें हल

By Aditi
|

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 को इंटरनेट पर काफी बुरी प्रतिक्रिया मिली है और पिछले कुछ दिनों से इसकी बैट्री के फटने की घटनाएं भी बहुत ज्‍यादा सामने आ रही है।

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की 5 दिक्‍कतों को कैसे करें हल

कई एयरलाइन ने इस फोन को साथ ले जाकर यात्रा करने पर बैन लगा दिया है। सैमसंग के इस मॉडल में होने वाली 5 दिक्‍कतों और उनको किस प्रकार सही किया जा सकता है, पर नज़र डालिए:

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की 5 दिक्‍कतों को कैसे करें हल

भारत में जल्‍द ही लांच ये होंगे धमाकेदार फोनभारत में जल्‍द ही लांच ये होंगे धमाकेदार फोन

आईरिस स्‍कैनर का हिट और मिस होना-

जी हां, इस मॉडल के आईरिस स्‍कैनर में काफी समस्‍या है जो अचानक से गायब हो जाता है और इसे ऑपरेट करने में दिक्‍कत आती है।

हल: अगर आप इसे सही करना चाहते हैं तो स्‍क्रीन को अच्‍छे से साफ करें और फोन को अनलॉक करने के दौरान उसे चेहरे से 10-14 इंच की दूरी पर रखें। अगर फिर भी सही नहीं होता है तो इस प्रक्रिया को अपनाएं और आईरिस रिमूव कर दें - Settings > Lockscreen & security > Irises > Remove Iris.

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की 5 दिक्‍कतों को कैसे करें हल

फोन का फटना -

सैमसंग के इस मॉडल में कई समस्‍या के साथ ये सबसे बड़ी और घातक समस्‍या है। सैमसंग का यह फोन कभी भी कहीं भी फट जाता है या फट सकता है।

श्याओमी के दो नए दमदार स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस लॉन्चश्याओमी के दो नए दमदार स्मार्टफोन एमआई5एस और एमआई 5एस प्लस लॉन्च

हल: कम्‍पनी द्वारा फोन को रिप्‍लेस किया जा रहा है, आप भी फोन को तुंरत हटा दें और उसे रिप्‍लेस करवाएं।

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की 5 दिक्‍कतों को कैसे करें हल

डिस्‍प्‍ले पर ग्रीन बैंड का दिखना-

आप अपनी डिवाइस पर काम कर रहे हों और अचानक से आपको ग्रीन बैंड दिख जाएगा। या वो आता ही रहेगा, जो कि एक प्रकार की एरर है।

हल: चूंकि ऐसा हार्डवेयर प्रॉब्‍लम के कारण होता है तो अपने फोन को बंद करके दुबारा ऑन करें और संभलकर इस्‍तेमाल करें। आप चाहें तो इसे सर्विस सेंटर पर भी दिखा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की 5 दिक्‍कतों को कैसे करें हल

पानी पड़ने के बाद स्‍पीकर का सही से काम न करना-

इस मॉडल को वॉटर और डस्‍ट रेस्टिेंट बनाया गया है लेकिन जब भी इसमें पानी पड़ जाता है तो स्‍पीकर फट सा जाता है।

हल: पानी को ड्राई होने दें। आप चाहें तो फोन को खोलकर रख दें, इससे अंंदर का पानी जल्‍दी से सूख जाएगा।

सैमसंग गैलेक्‍सी नोट 7 की 5 दिक्‍कतों को कैसे करें हल

गूगल नॉउ लांचर का काम न करना-

इस मॉडल में कई लोगों की शिकायत आई है कि गूगल नॉउ लांचर सही से काम ही नहीं करता है।

हल: ऐसा सैमसंग के नॉक्‍स सिक्‍योरिटी सॉफ्टवेयर की वजह से होता है। इसके लिए आपको Settings > Lock screen & security > Secure Folder > Uninstall > Back up & uninstall to disable KNOX स्‍टेप को फॉलो करना होगा।

तब आप गूगल नॉउ लांचर को एक्टिवेट कर सकते हैं और फिर इस स्‍टेप को अपनाएं - Settings > Lock screen & security > Secure Folder

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy Note 7 has been making rounds on the internet for all bad reasons, thanks to its exploding batteries. Many airlines including the Indian Airlines have issued a ban on carrying the Galaxy Note 7.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X