श्‍याओमी रेडमी नोट 3 को हीट होने से कैसे बचाएं

|

श्‍योअमी रेडमी नोट3, एक चीनी मोबाइल निर्माता कम्‍पनी का प्रोडक्‍ट है जिसे भारत में काफी सराहा गया और अब तक इसके 1.75 मिलियन स्‍मार्टफोन, भारत में बेचे जा चुके हैं।

श्‍याओमी रेडमी नोट 3 को हीट होने से कैसे बचाएं

इसके यूजर्स का काफी पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स है क्‍योंकि इसमें सभी सुविधाओं को प्रदान किया गया है। लेकिन कई बार हीटिंग इश्‍यू आने की वजह से समस्‍या हो जाती है।

अंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ाअंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ा

अगर आपके पास भी रेडमी नोट 3 है और वह हीट हो जाता है तो आपको निम्‍न बातों को ध्‍यान में रखना आवश्‍यक है:

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

बैकग्राउंड एप हटा दें

बैकग्राउंड एप हटा दें

जितनी भी बैकग्राउंड एप हों, उन्‍हें हटा दें, अगर आपके द्वारा उनका इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

कनेक्टिीविटी ऑप्‍शन

कनेक्टिीविटी ऑप्‍शन

बेवजह फोन को फालतू के कनेक्‍शन से जोड़कर न रखें। अगर काम न हो, तो जीपीएस, ब्‍लूटूथ और वाई-फाई को बंद ही रखें।

क्‍वालिटी एडाप्‍टर

क्‍वालिटी एडाप्‍टर

अपने फोन में क्‍वालिटी एडाप्‍टर को ही लगाएं। किसी भी फालतू के चार्जर से फोन को कनेक्‍ट न कर दें।

कवर
 

कवर

जब आप फोन को चार्ज कर रहें तो कवर को निकाल दें। इससे फोन, बाहरी टेम्‍परेचर के द्वारा मेंटेन रहेगा।

थर्डपार्टी कूलिंग एप

थर्डपार्टी कूलिंग एप

थर्डपार्टी कूलिंग एप, बेकार की सामग्री होती है। आप इन्‍हें रिमूव कर दें तो बेहतर होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Earlier this year, the Chinese handset maker Xiaomi has launched its mid-range smartphone in the form of Redmi Note 3 in India and global market. The company did a massive job selling over 1.75 million smartphones online in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X