Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

|

कुछ दिन पहले हॉनर कंपनी ने अपना एक स्टायलिस फोन Honor 9N भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह एक बजट स्मार्टफोन है लेकिन अपने बेहद खूबसूरत डिजाइन, लुक और स्टाइल का वजह से यह फोन ज्यादा चर्चा में रहा है। इस फोन में कई खास फीचर्स भी है और इस फोन की कीमत भी बाकी तुलनात्मक स्मार्टफोन से कम है लेकिन फिर भी इसकी चर्चा लाजबाव डिजाइन के वजह से ज्यादा होती है।

 
Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके बैक कैमरा का प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। इसके साथ इस स्मार्टफोन के कैमरे में आपको पिक्चर के बैकग्राउंड को ब्लर करने और सब्जेक्ट को हाइलाइट करने जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है जिसमें 4-इन-1 लाइट फ्यूशन मिलता है जो 4 छोटे पिक्सल को 1 बड़े 2.0um पिक्सल में बदल देता है। Honor 9N को ऑक्टो कोर हायसिलिकॉन किरीन 65 9 एसओसी द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें माली टी 830-एमपी 2 जीपीयू और 4 जीबी रैम होता है। यह स्मार्टफोन तीन रंगों ग्रे, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है।

 

ऐसे बहुत सारे फीचर्स इस फोन में है लेकिन फिर भी यूजर्स इस फोन को देखकर ही इसे खरीदने का मन बना लेता है क्योंकि इस फोन का स्टाइल ही कुछ ऐसा है। आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पांच कारण बताएंगे जिसकी वजह से Honor 9N को सबसे ज्यादा स्टाइलिस फोन माना जा रहा है।

खूबसूरत और आनंदायक स्क्रीन

Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

किसी भी स्मार्टफोन के लिए जरूरी होता है कि वो एक शानदार डिजाइन और साइज के साथ आए जिसे एक हाथ से इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए सहज हो। Honor 9N के साथ कंपनी इस चीज का बखूबी ख्याल रखा है। कंपनी ने इस फोन में खूबसूरती से लेकर स्टाइल और आधुनिक डिजाइन सभी चीजों का खासा ख्याल रखा है। स्मार्टफोन को कॉम्पैक्टनेस पर समझौता किए बिना ऐसा बनाया गया है कि यूजर्स को हाथ में एक बड़ी स्क्रीन वाला फोन रखने का बिना किसी कठिनाई के अनुभव हो।

हमने स्मार्टफोन का परीक्षण किया है और वेब ब्राउजिंग, गेमिंग, वीडियो प्लेबैक और अन्य मानक संचालन के लिए रोजमर्रा की जिंदगी में ऑनर 9 एन का उपयोग करना बेहद आनंदायक अनुभव देता है। यह एक हाथ में आराम से फिट बैठता है और साथ ही पढ़ने में आरामदायक, वीडियो प्लेबैक और गेमप्ले के लिए एक बड़ा स्क्रीन देखने का अनुभव प्रदान करता है।

डिजाइन और कलर जो तुरंत आपका ध्यान खींच लेता है

Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

इस फोन का डिजाइन और कलर ऐसा है, जो तुरंत आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है। इस फोन की एक झलक देखते ही आपको इस फोन के बारे में जानने की प्रबल इच्छा होगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि कंपनी इस फोन को अलग-अलग खूबसूरत रंगों में शानदार पॉलिस फिनिशिंग के साथ पेश किया है।

कंपनी इस फोन के बैक पैनल में 12 लेयर वाले मिरर रियर पैनल का यूज किया है। जिससे कम रोशनी में आपको फोन के बैक पैनल के होने का एहसास हो जाएगा। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। मिरर फिनिश ऑनर 9 एन चार अद्वितीय रंग रूपों में उपलब्ध है, मिडनाइट ब्लैक (Midnight black), शैपहियर ब्लू (Sapphire Blue), लैवेंडर पर्पल (Lavender Purple) और रॉबिन अंडे ब्लू (Robin Egg Blue)।

Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

लैवेंडर पर्पल (Lavender Purple) और रॉबिन अंडे ब्लू (Robin Egg Blue) दोनों कलर में स्मार्टफोन हर कोने से काफी ज्यादा आकर्षित लगता है। आपको बता दें कि इस बजट में औैर यहां तक कि इससे मंहगे बजट में भी इस फोन की तरह का डिजाइन मिलना काफी मुश्किल होता है।

नॉच के साथ क्रिस्प फुलव्यू डिस्प्ले

Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

किसी भी स्मार्टफोन को खरीदते वक्त आपका ध्यान सबसे पहले किस चीज पर जाता है...? हमारे ख्याल से आपका जबाव डिस्प्ले ही होगा क्योंकि ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का डिस्प्ले देखकर ही सबसे पहले आकर्षित होते हैं। फोन के डिस्प्ले साइज के साथ उसका कॉन्ट्रेस्ट, सनलाइट विजिबिलिटी, कलर रिप्रोडक्सन जैसी कई चीजों का ध्यान हम रखते हैं। उस लिहाज से Honor 9N आपको काफी आकर्षित कर सकता है।

इस स्मार्टफोन का फुलव्यू डिस्प्ले और उसके शानदार फीचर्स आपको इसे खरीदने के लिए मजबूर कर देंगे। फुल स्क्रीन चलन का पालन करते हुए Honor 9N में 5.84-इंच की एफएचडी के साथ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में 2280 x 1080 पिक्सेल का रिजोल्यूशन और 19:9 का रेशियो दिया गया है। FullView डिस्प्ले के चलते स्क्रीन से बॉडी तक का रेशियो 79% है। हालांकि बाजार में कुछ प्रीमियम ऑफर्स पर देखा गया यह 90% से ज्यादा नहीं है। यह एम्पल स्क्रीन स्पेस के साथ-साथ साफ दिखने वाली डिस्प्ले देता है। जो इस स्मार्टफोन की खास बात है।

सुपर सिक्यूरिटी फीचर्स

Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

आपको बता दें कि Honor 9N सिर्फ देखने में ही अच्छा नहीं लगता बल्कि आपको जरूरी और सिक्रेट डॉक्यूमेंट, फाइल, पिक्चर्स को की भरपूर देखभाल भी करता है। उसे काफी सुरक्षित भी रखता है। इसके लिए इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा, पिन, पैटर्न लॉक/अनलॉक फीचर, स्मार्ट फेस अनलॉक फीचर जैसे सेफटी फीचर्स के साथ आता है। आप इसके सटीक और स्पीड फेस अनलॉक फीचर की मदद से हैंडसेट को महज एक नजर में अनलॉक कर सकते हैं। इससे भी खास और महत्यपूर्ण बात यह है कि इस फोन में कंपनी क्लोज आई फेस अनलॉक प्रीवेंशन भी शामिल किया है। जिससे यूजर्स जब सो रहे हों तो कोई उनका फोन का दुरुपयोग नहीं कर सकता है।

डुअल कैमरा सेटप के साथ शानदार सेल्फी कैमरा

Honor 9N: सबसे स्टाइलिश स्मार्टफोन होने के 5 सबसे स्मार्ट कारण

स्मार्टफोन का कैमरा डुअल रिअर सैटअप है। कैमरे में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इतना ही नहीं, कैमरे की डुअल कैमरा सेटअप आपको बैकग्राउड को धुंधला करने और सब्जेक्ट को हाइलाइट करने जैसे कई फीचर देगी। इसके साथ-साथ डुअल लेंस कैमरा मॉड्यूल के साथ आपको पीडीएएफ मिलता है जो मूविंग ऑबजेक्ट को लॉक कर देता है। साथ ही वाइड एपर्चर मोड, AR lens और मूविंग पिक्चर के साथ 'स्नैप फर्स्ट, फ़ोकस लेटर' फीचर मिलता है। जिससे आप तस्वीर खींचने के बाद भी सब्जेक्ट पर फोकस कर पाएंगे। कैमरा F/2.2 एपर्चर, एलईडी फ्लैश और 5 पी लेंस के साथ आता है।

वैसै तो अब यह फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन में मिलता है लेकिन Honor 9N के 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे में 4-इन-1 लाइट फ्यूशन मिलता है जो 4 छोटे पिक्सल को 1 बड़े 2.0um पिक्सल में बदल देता है। जिससे कम रोशनी में भी शानदार फोटो कैप्चर की जा सकती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ब्लेंडिंग एल्गोरिदम फीचर भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है ताकि छवि में आपके चेहरे की पहचान हो सके। फीचर के चलते जब आपको सेल्फी लेनी हो तो आपको अपना हाथ हिलाना है और आपकी तस्वीर क्लिक हो जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
A few days ago Honor Company launched its own Stylist Phone Honor 9N in the Indian market. There are so many features in this phone but even then the users make a mind to buy it by looking at this phone because the style of this phone is something like this. Today, in this article, we will tell you five reasons for the stylishness of this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X